भाकपा – माले ने अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) से राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की..

भागलपुर। कहलगांव में दिसंबर का बकाया 10 किलो एवं जनवरी का 5 किलो कुल 15 किलो प्रति यूनिट राशन के जगह मात्र 5 किलो राशन वितरण की उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत के बाद माले नेता रणधीर यादव ने अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत को एक स्मार-पत्र सौंपा। दिसंबर का बकाया 13 रूपए वाला 5 किलो एवं निःशुल्क 5 किलो समेत जनवरी का निःशुल्क 5 किलो कुल 15 किलो प्रति यूनिट राशन उपभोक्ताओं को तत्काल देने की मांग की।

माले नेता रणधीर यादव ने स्मार पत्र के जरिए कहा है कि डीलर के हड़ताल के कारण सरकार द्वारा घोषित 5 किलो 13 रूपए वाला एवं 5 किलो निःशुल्क कुल 10 किलो प्रति यूनिट राशन उभोक्ताओं के बीच नहीं किया गया। हड़ताल टूटने के बाद गुरूवार से कुछ जगहों पर सिर्फ 5 किलो प्रति यूनिट राशन उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है. इसे लेकर उपभोक्ताओं के बीच ऊहापोह की स्थिति है। माले नेता ने अनुमंडल पदाधिकारी से स्थिति स्पष्ट करते हुए दिसंबर का 10 किलो एवं जनवरी का 5 किलो कुल 15 किलो राशन उपभोक्ताओं को तत्काल देने का आदेश देने की मांग की है।

भाकपा-माले प्रखंड कमिटी सदस्य विनय यादव एवं घनश्याम मंडल ने कहा है कि जब सरकार का दिसंबर तक 5 किलो 13 रूपये वाला एवं 5 किलो निःशुल्क राशन एवं जनवरी से सिर्फ 5 किलो निःशुल्क राशन उपभोक्ताओं को देने का निर्देश है तो निर्देश का पालन हो अन्यथा उपभोक्ताओं के साथ मिल कर भाकपा- माले आंदोलन चलाने को बाध्य होगा।

Related Articles

close