Teacher Vecancy : पारा शिक्षक इन शर्तों के साथ झारखंड शिक्षक भर्ती में कर सकेंगे आवेदन, जानें डिटेल

रांची : झारखंड प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के आवेदन करने के लिए पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) को अनुभव प्रमाणपत्र देना होगा। वैसे पारा शिक्षक जिनकी न्यूनतम व लगातार 2 साल की सेवा हो चुकी हो और वे वर्तमान में भी कार्यरत हों उनका अनुभव प्रमाणपत्र और स्वच्छता प्रमाणपत्र बन सकेगा। पहली से पांचवीं तक में कार्यरत पारा शिक्षकों का अनुभव व स्वच्छता प्रमाणपत्र प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा बनेगा, जबकि छठी से आठवीं तक में कार्यरता पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बनाया जाएगा।

आवेदन के साथ करना होगा अपलोड

पारा शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन के साथ इसे भी अपलोड करना होगा। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही इसका प्रारूप जारी करेगा, जिसे पारा शिक्षक बनवा सकेंगे। पारा शिक्षकों के लिए उम्र सीमा की बाध्यता नहीं रहेगी। जिन पारा शिक्षकों की उम्र 58 साल भी हो चुकी है और वे सभी योग्यता को पूरी रखते हैं तो वे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

टेट पास सभी अभ्यर्थी हो सकेंगे शामिल

सहायक आचार्य पद पर नियुक्ति के लिए 2013 और 2016 में शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। सीटेट पास अभ्यर्थियों के लिए मौका देने की बात नहीं कही गई है। 2013 में टेट पास बचे करीब 48 हजार और 2016 में टेट पास 53 हजार अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। 2016 में टेट पास अभ्यर्थी पहली बार नियुक्ति में शामिल होंगे।

Related Articles