Transfer ब्रेकिंग : SP ने कई थाना प्रभारियों का किया तबादला, जानें कौन कहां गए

सिमडेगा : एसपी सौरभ ने जिले की विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से कई थाना प्रभारियों का तबादला किया है. कुरडेग के थाना प्रभारी मुन्ना रमानी को केरसई थाना का नया प्रभारी बनाया गया है. कुछ दिन पहले एसपी ने केरसई थाना प्रभारी अंशु कुमार को लाइन हाजिर किया था. वहीं ओडगा ओपी प्रभारी मनीष कुमार को कुरडेग थाना प्रभारी बनाया गया है. अहातु थाना प्रभारी पंकज कुमार को ओडगा ओपी का थाना प्रभारी बनाया गया है.साथ ही एसपी ने मुफस्सिल थाना में पदस्थापित एसआई चंदन कुमार को अहातू का थाना प्रभारी बनाया है. वहीं पुलिस लाइन के एसआई शिवाजी मंडल को मुफस्सिल थाना भेजा है. कोर्ट माल खाना के एसआई विष्णु चंद्र भगत को पुलिस लाइन भेजा गया है. पुलिस लाइन के एसआई महेंद्र कुमार को कोर्ट माल खाना भेजा गया है. वहीं एसपी ने अंशु कुमार को पुलिस लाइन से अपराध विश्लेषण एवं नियंत्रण कार्य शाखा में भेजा है

Related Articles