नेता प्रतिपक्ष कौन? 27 जुलाई को मिल सकता है जवाब, भाजपा विधायक दल की बैठक में हो सकता है नामों पर मंथन

रांची। झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन ? भाजपा की तरफ से बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने के बाद भी उन्हें विधानसभा से नेता प्रतिपक्ष ओहदा नहीं मिल सका। अब जबकि बाबूलाल मरांडी की पार्टी ने भूमिका प्रदेश अध्यक्ष की कर दी है, तो पार्टी नये सिरे से नेता प्रतिपक्ष की तलाश में जुटी है। खबर है कि सबकुछ ठीक रहा तो 27 जुलाई को इस सवाल का जवाब मिल जायेगा।

हाल ही में बाबूलाल मरांडी को भाजपा आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है। 15 जुलाई को विधिवत उन्होंने अपना कामकाज संभाल लिया है। इसके बाद से विधायक दल के नए नेता को लेकर दल के भीतर सलाह-मशविरा का दौर चल रहा है।भाजपा विधायक दल की बैठक 27 जुलाई को प्रदेश कार्यालय में होने वाली है। इसी बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगेगी। भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई इसी निमित्त राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। वो विधायकों से चर्चा कर अपनी रिपोर्ट दिल्ली में देंगे, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष के नाम का औपचारिक ऐलान किय जायेगा।

पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बार के मानसून सत्र के पहले ही नेता प्रतिपक्ष का चेहरा साफ हो जायेगा। प्रदेश प्रभारी विधायकों से रायशुमारी कर इस पर कोई निर्णय लेंगे। हालांकि 27 जुलाई की विधायक दल की बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि पार्टी मानसून सत्र की रणनीति तैयार करने के लिए बैठक बुला रही है, लेकिन पार्टी सूत्र बताते हैं कि बैठक में नेता प्रतिपक्ष का मुद्दा ही मुख्य है।

जहां तक दावेदारों का सवाल है तो रांची के विधायक सीपी सिंह को दावेदारों में सबसे आगे कहा जा रहा है, वहीं बिरंची नारायण, अमर बाउरी, राज सिन्हा, नीलकंठ सिंह मुंडा सहित आधा दर्जन नाम भी रेस में बताये जा रहे हैं। हालांकि पार्टी युवा को नेता प्रतिपक्ष की कमान देने की तैयारी में हैं। पार्टी पूरी तैयारी 2024 चुनाव को लेकर कर रही है, लिहाजा किसके नाम पर मुहर लगेगी, ये एक बड़ा सवाल बन गया है।

Related Articles