ब्रेकिंग : स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत लिपिक की मौत, सदमे में स्वास्थ्य महकमा

धनबाद । जिले के स्वास्थ्य विभाग से एक कर्मचारी की मौत की खबर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग के गोविंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत लिपिक के मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया जा रहा है

घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया की कल दिनांक 22 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने दैनिक कार्य का संपादन करने के बाद घर सही सलामत पहुंचे थे। उसके बाद अचानक रात करीब 9:00 बजे के आसपास उनकी तबीयत बिगड़ गई। स्थानीय चिकित्सक की सलाह भी ली गई फिर आनन फानन में उसे धनबाद के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई।

मृतक लिपिक का नाम निकुदीनुष हेंब्रम बताया जा रहा है जो काफी लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे वर्तमान समय में वह लिपिक के पद पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर में पदस्थापित थे। उनका कार्यकाल अलग-अलग प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में और जिला कार्यालय में भी कार्यरत रहे थे।

Related Articles