ब्रेकिंग : टेट पास पारा शिक्षक से वार्ता करने पहुंचे एडीएम लॉ एंड ऑर्डर

रांची : टेट पास पारा शिक्षक राजभवन से मुख्यमंत्री आवास को घेरने निकले थे. लेकिन उन्हें एसपी आवास के पास ही रोक दिया गया है. सभी पारा शिक्षक सड़क पर ही बैठकर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं. इसके बाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर नाथ आलोक सड़क पर बैठे पारा शिक्षकों से बात करने पहुंचे हैं. इधर पारा शिक्षकों के सड़क पर प्रदर्शन करने के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है. जाम में एक एंबुलेंस भी फंसी हुई है. प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती हैं.
चार माह से राजभवन के बाहर धरने पर बैठे हैं पारा शिक्षक
बता दें कि वेतनमान की मांग को लेकर पारा शिक्षक राजभवन के पास करीब चार माह से धरने पर बैठे हैं।