IPS NEWS: IPS अनीश दयाल सिंह होंगे CRPF के नये डीजी, ITBP और CISF के भी चीफ बदले, जानिये कौन हैं IPS अनीश दयाल और राहुल रसगोत्रा

नयी दिल्ली। 1988 बैच के IPS अनीश दयाल सिंह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के नये डीजी होंगे। केंद्र सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। 1988-बैच के आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह को रिटायर (31 दिसंबर, 2024) होने तक या अगले आदेश तक सीआरपीएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया। मणिपुर कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह 30 नवंबर को एसएल थाओसेन के रिटायर होने के बाद सीआरपीएफ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया। अनीश दयाल सिंह के पास आईटीबीपी के महानिदेशक पद के साथ-साथ सीआरपीएफ का अतिरिक्त प्रभार भी था, लेकिन केंद्र ने 1989-बैच के आईपीएस अधिकारी राहुल रसगोत्रा को आईटीबीपी का महानिदेशक नियुक्त किया है और अनीश दयाल सिंह को सीआरपीएफ के महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं, केंद्र ने 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी राहुल रसगोत्रा को उनके रिटायर होने तक या अगले आदेश तक आईटीबीपी के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया। वह वर्तमान में आईबी के विशेष निदेशक पद पर कार्यरत हैं। राजस्थान कैडर की 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह को सीआईएसएफ का विशेष महानिदेशक नियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया कि नीना सिंह 31 जुलाई, 2024 को उनके रिटायर होने तक इस पद पर नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में सीआईएसएफ में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं।