JSSC अभ्यर्थी ध्यान दें! सैंकड़ों अभ्यर्थियों को परीक्षा में सफल होने के बाद भी JSSC ने नियुक्ति प्रक्रिया से कर दिया बाहर

रांची।सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद झारखंड में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। अधिकांश विषयों के परिणाम जारी कर दिये गये हैं। सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन के साथ-साथ छात्रों से उनके च्वाइस डिस्ट्रिक्ट लिये जा रहे हैं। हालांकि इस दौरान कई ऐसे भी अभ्यर्थी रहे, जो परीक्षा में सफल होने के बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया से बाहर हो गये। JSSC की तरफ से नोटिस जारी कर चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिये अभ्यर्थियों की जानकारी दी है।
आयोग ने बांग्ला तथा गणित एवं भौतिकी विषय विषयों के उन अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी है, जिनकी उम्मीदवारी विभिन्न कारणों से रद्द की गई। आयोग ने इसका कारण भी बताया है। साथ ही अभ्यर्थियों को ऐहितियात बरतने की सलाह भी दी है कि आवेदन के समय अपने दस्तावेजों की पूरी तैयारी रखें।
दरअसल जिन वजहों को उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रक्रिया से बाहर किया गया है, उसके अलग-अलग कारण हैं। आयोग की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक प्रमाण पत्रों की जांच में किसी के पास आवश्यक योग्यता नहीं पाई गई तो कई अभ्यर्थी प्रमाणपत्रों की जांच के लिए उपस्थित नहीं हो सके। आयोग ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों एवं विभागीय आदेशों का हवाला देते हुए उनकी उम्मीदवारी रद्द की।
आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑनलाइन आवेदन में स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र का दिनांक भरना अनिवार्य है। साथ ही 2 जून 2016 के बाद निर्गत स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र ही मान्य किया जायेगा। वहीं आरक्षण का दावा करने वाले अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण पत्र का प्रमाण पत्र संख्या और दिनांक भरना जरूरी है। जेएसएससी ने साफ कहा है कि आवेदन सब्मिट करने से पहले आवेदन की ठीक से जांच कर ले, अगर कुछ गलतियां हैं तो उसमें सुधार कर लें। आयोग ने ये भी साफ कर दिया है कि अगर किसी को किसी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होता है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो नियुक्ति के लिए पात्र हैं, एडमिट कार्ड सिर्फ परीक्षा में शामिल होने की पात्रता भर है।