CRPF जवानों से भरी वाहन पलटी,11 घायल..सभी का चल रहा इलाज

गिरिडीह डुमरी गिरिडीह रास्ते पर रविवार के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। यहां CRPF जवानों से भरी वाहन पलट गई। इस घटना में वहां पर सवार 11 जवान घायल हो गए। मधुबन थाना अंतर्गत घटी घटना में लटकट्ठो के समीप है।

सभी घायलों का इलाज डुमरी के रेफरल अस्पताल में चल रहा है।बताया जाता है की मधुबन CRPF कैंप से जवान वहां पर सवार होकर चतरा जा रहे थे। इसी दौरान लटकट्ठो पुलिस पिकेट के पास वहां अनियंत्रित होकर पलट गई।घटना के बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया। घटना के संबंध में बताया की CRPF के 190 बटालियन के जवानों से भरा 407 वाहन मधुबन कैंप से चतरा हेडक्वार्टर जा रहा था।