झारखंड शिक्षक भर्ती : इन शिक्षक अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी हुई रद्द, सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन के दौरान मिली गड़बड़ियां, JSSC ने अभ्यर्थियों को किया सचेत

रांची। झारखंड में चल रही स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक भर्ती में प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी की वजह से कई अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी है। संथाली, हो, कुरमाली और खड़िया विषय के अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन किया गया था। इस जांच के दौरान कई अभ्यर्थी सर्टिफिकेट वैरिफिकेश के दौरान या तो मौजूद नहीं थे या फिर उन्होंने संबंधित प्रमाण पत्र को जमा नहीं कराया था।






JSSC की तरफ से रोल नंबर के आधार अभ्यर्थियों की उम्मीद को रद्द करने और जनरल कटोगरी में शिफ्ट किये जाने की जानकारी दी है। सर्टिफिकेट जांच में पाया गया है कि कई अभ्यर्थियों के पास वांछित सर्टिफिकेट ही नहीं है। भाषा के कुल 22 शिक्षक अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी को या तो रद्द किया गया है या फिर अनारक्षित कटोगरि में उनकी उम्मीदवारी शिफ्ट की गयी है।