शिक्षक अभ्यर्थियों की बढ़ी मुश्किलें:आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को मिला फाइनल अल्टीमेटम, 22 तक जवाब नहीं दिया तो….

पटना। बिहार शिक्षक भर्ती में प्रदर्शनकारी शिक्षक अभ्यर्थी पर BPSC की सख्ती जारी है। प्रदर्शन करने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों को शो कॉज नोटिस जारी करने के बाद अब जवाब नहीं देने वाले अभ्यर्थियों को फाइनल अल्टीमेटम जारी कर दिया गया है। दरअसल 1.20 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों का परिणाम बीपीएससी ने जारी किया था। इस परिणाम के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था। सोशल मीडिया पर बीपीएससी पर गंभीर आरोप लगाये गये थे।

सोशल मीडिया पर लगाये आरोपों पर BPSC ने अब अभ्यर्थियों पर शिकंजा कसा है। पहले 9 अभ्यर्थियों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया था, जिनमें से 6 अभ्यर्थियों ने शो कॉज नोटिस का जवाब दिया था, लेकिन 3 अभ्यर्थियों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है।

बीपीएससी ने तीनों अभ्यर्थियों का नाम व रोल नंबर जारी कर उन्हें अंतिम मौका दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने अब तक जवाब नहीं दिया है, उनमें रिजवान आलम, पिंकी कुमारी और मामून रशीद शामिल हैं। इन तीनों को 22 नवंबर तक आयोग की वेबसाइट पर या ईमेल पर जवाब देने को कहा गया है। अगर जवाब नहीं आता है तो उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles