JSSC : स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के लिए इन विषय के अभ्यर्थियों से मांगे गये जिलों के विकल्प, 3 सितंबर तक लिंक रहेगा मौका, देखिये लिस्ट

रांची। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती चल रही है। इसी कड़ी में विषयवार रिक्तियों के अनुरूप अभ्यर्थियों की सूची भी जारी हो रही है और आयोग की तरफ से उनका दस्तावेज का परीक्षण भी चल रहा है। इसी कड़ी में अब भूगोल विषय के 17 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है।

इन अभ्यर्थियों से जिलावार विकल्प आमंत्रित किया जा रहा है। जिलों का विकल्प दर्ज करने के लिए 1 सितंबर से 3 सितंबर तक लिंक उपलब्ध होगा। जिला जिलों में रिक्तियां नहीं है, उन्हीं जिलों में से जिलों की प्राथमिकता का विकल्प स्वीकार किया जायेगा। अगर कोई अभ्यर्थी विकल्प का चयन नहीं करता है, तो आयोग ये मान लेगा कि उन्हें किसी भी जिले में ज्वाइनिंग से परहेज नहीं है।

Related Articles