पशुपालन विभाग ने लगाया विशेष पशु चिकित्सा शिविर, पशुपालक को दवा वितरण के साथ दी गई जानकारी

चंचल गिरी की रिपोर्ट
जामताड़ा । सोमवार को कुंडहित प्रखंड के अंबा पंचायत भवन में पशुपालन विभाग द्वारा विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पशुपालकों के साथ जानवरों से संबंधित समस्याओ को लेकर परिचर्चा की गई। इस दौरान उनकी समस्याओ का समाधान करते हुए आवश्यक दवाओ का वितरण किया गया।
शिविर में मौजूद लोगों को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने की अपील की गई। किया गया। मौके पर पशुपालकों को पशुओं के रख रखाव एवं बरसात में होने वाली बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई। बताया गया कि बरसात के मौसम में कई बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है।

समय-समय पर चिकित्सकों से परामर्श लेने के साथ ही खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बताया गया कि अक्सर देखा जाता है कि पशुपालक पशुओं की समस्यायों को नजर अंदाज कर देते हैं जिससे समस्या गंभीर हो जाती है। मौके पर अंबा एवं आसपास के पशुपालको के अलावे पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।