झारखंड के वैज्ञानिक की सड़क हादसे में मौत, ड्यूटी जाने के दौरान गाड़ी सहित पुल से नीचे गिरे

बरही : थाना क्षेत्र अंतर्गत इटखोरी मोड़ दाउदनगर के पास सड़क दुर्घटना में कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसबी सिंह की मौत गई.

जानकारी के मुताबिक, वह हजारीबाग के शिवदयाल नगर स्थित अपने आवास से अपनी टाटा सूमो गाड़ी ड्राइव करते हुए ड्यूटी के लिए गौरियाकरमा जा रहे थे. इसी क्रम में इटखोरी मोड़ के करीब दाउदनगर पुल से उनकी गाड़ी नीचे गिर गई. इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही बीज अनुसंधान केंद्र से कई लोग वहां पहुंचे. तत्पश्चात, उनके शव को हजारीबाग लाया गया. डॉक्टर एसबी सिंह मुख्य रूप से बिहार के बलिया जिले के रहने वाले थे. वह वर्ष 2005 से बिरसा कृषि बीज अनुसंधान केंद्र, गौरियाकरमा में पदस्थापित थे. उनके परिवार में दो पुत्र, एक पुत्री सहित पत्नी हैं. इस घटना से बीज अनुसंधान केंद्र सहित पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है.

Related Articles