JSSC NEWS : प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा का मॉडल आंसर जारी, 28 अगस्त तक कर सकते हैं दावा आपत्ति, इस तरह से करें लॉगिन

रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा का मॉडल आंसर जारी कर दिया है। इस मॉडल आंसर के विरुद्ध अभ्यर्थी अपनी दावा आपत्ति दर्ज कर सकती है। आपको बता दें कि राज्य में 27 जुलाई से 12 अगस्त के बीच अलग-अलग तारीखों पर झारखंड के अलग-अलग जिलों में झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी थी।

परीक्षा के आधार पर औपबंधिक उत्तर कुंजी और दावा आपत्ति का अवसर जेएसएससी ने दिया है। इस बाबत जेएसएससी ने लिंक आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया है। अभ्यर्थी 28 अगस्त तक आपनी आनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। उक्त तिथि के बाद अभ्यर्थी का किसी तरह का दावा मान्य नहीं होगा।

इस तरह से करें दावा आपत्ति

सबसे पहले इस लिंक को https://jssc1.onlinereg.in/seleniteobj23/login.aspx को क्लिक करें
एक विंडो खुलेगा, जिसमें अपना रोल नंबर दर्ज करें
फिर नीचे के कॉलम में डेट आफ बर्थ दर्ज करें
नीचे के बाक्स में कैप्चा दर्ज करें और फिर लॉगिन करें..

Related Articles