साथ निकली चार अर्थियां, तो रो पड़ा पूरा गांव : मां-पिता और दो बच्चों की एक साथ सजी चिताएं, शादी से लौटने के दौरान हुई थी कार दुर्घटनाग्रस्त

मुजफ्फरपुर। ..जब एक साथ पूरे परिवार की अर्थी सजी, तो पूरा गांव बिलख पड़ा। सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत के बाद परिवार के चार लोगों का अंतिम संस्कार एक ही साथ किया गया। साथ ही अर्थी निकली और फिर साथ ही सबकी चिता सजायी गयी। इससे पहले मां-पिता और उनके दो बेटों की अर्थी जहां से गुजरी परिजन के साथ-साथ गांव के लोगों की आंखें भी नम हो गईं।
आपको बता दें कि शनिवार को कमलेश अपने परिवार के साथ ससुराल से शादी अटैंड कर अपने घर मुजफ्फरपुर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान वैशाली में पातेपुर थाना क्षेत्र के चिकनौटा चौक के पास उनकी गाड़ी और ट्रक की टक्कर हो गई। वैशाली में सड़क हादसे में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों के साथ-साथ ड्राइवर की मौत हो गई थी। रविवार को सभी का अंतिम संस्कार किया गया। कलवारी घाट पर अंतिम संस्कार में गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मृतक कमलेश के बड़े भाई राकेश पोस्टमॉर्टम के बाद शव को लेकर मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव कलवारी पहुंचे। इस घटना में कमलेश महतो (40), उनकी पत्नी रिंकू देवी (37), बेटा अंकित (16) और अमन (14) की मौत हो गयी। ये हादसा उस वक्त हुआ था, जब कमलेश की कार की सामने से आ रहे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई थी। कार की रफ्तार भी काफी ज्यादा थी टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक के सामने का हिस्सा भी डैमेज हुआ था। घटना का एक वीडियो भी सामने आया था।
एक ही झटके में पूरा परिवार हुआ खत्म
मृतक कमलेश के दो भाई और तीन बहन हैं। बड़े भाई राकेश महतो की छोटी कल्याणी पर फ्लेक्स बोर्ड की दुकान है। कमलेश महतो को दो बेटे थे। बड़ा बेटा 16 वर्षीय अंकित नौंवी कक्षा का छात्र था। वहीं, छोटा बेटा 14 वर्षीय अमन आठवीं का छात्र था। उनकी 37 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी हाउस वाइफ थी। सड़क दुर्घटना में सभी की मौत हो गई। कमलेश पेशे से ठेकेदारी का काम करते थे। वो राज मिस्त्री के ठेकेदार थे। लोगों का घर बनवाने का काम करते थे।









