परीक्षा में घड़ी भी बैन : BPSC मेंस एग्जाम का शेड्यूल हुआ जारी, जानिये किन-किन चीजों पर रहेगी पाबंदी, क्या हुआ है बदलाव

पटना। BPSC मेंस की परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है। 12 मई को 1 पाली और 17-18 मई को दो पालियों में परीक्षा होगी। 68वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन बिहार के 7 सेटरों में किया जायेगा । 3400 से ज्यादा परीक्षार्थी इस बार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए मेधा का निर्धारण सामान्य अध्ययन प्रथम और द्वितीय तथा निबंध विषय में प्राप्तांक के आधार पर किया जाएगा।
परीक्षा में आब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल पूछे जायेंगे। ऐच्छिक विषय, वस्तुनिष्ठ प्रकृति और क्वालीफाइंग होगी। शेष सभी विषय सब्जेक्टिव प्रकृति के होंगे, जिसमें हिंदी विषय एक सौ अंकों का क्वालीफाइंग होगा। सामान्य अध्ययन प्रथम और द्वितीय 300-300 अंकों का होगा।
बीपीएससी में पहली बार इस परीक्षा में निबंध विषय को सम्मिलित किया गया है। जो 300 अंकों का है। सब्जेक्टिव परीक्षाओं को लिखने का माध्यम हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में से एक होगा जिसको अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिका में दर्ज करना है। परीक्षा के एक घंटा पहले अभ्यर्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लग जाएगा। वहीं 2 घंटे पहले से एंट्री शुरू हो जाएगी।
परीक्षार्थियों पर रहेगी कड़ी नजर
परीक्षा शुरू होने के 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश पूर्णतया वर्जित है इसलिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, रिस्ट वॉच आदि के प्रवेश पर रोक होगी।सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक उपस्थित अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक उपस्थिति आइरिस कैपचरिंग और चेहरा पहचान के जरिये होगी।









