Delhi Metro incident: दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत करने वाले को पुलिस ने घोषित किया वांटेड , आरोपी की तस्वीर जारी कर लोगो से मांगी मदद

दिल्ली मेट्रो में गंदी हरकत करने वाले युवक की पुलिस को तलाश है. आरोपी की तस्वीर जारी करते हुए दिल्ली पुलिस ने लोगों से मदद मांगी है. पुलिस का कहना है कि जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त जाएगी.
दिल्ली पुलिस ने ट्वीटर के जरिए लिखा है, “यह आदमी दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत कर रहा था और अब वह एफआईआर नंबर 02/23 पीएस आईजीआईए मेट्रो में वांछित है. कृपया IGIA मेट्रो के SHO को 8750871326 या 1511 (कंट्रोल रूम) या 112 (पुलिस हेल्पलाइन) पर सूचित करें. सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. दिल्ली पुलिस की मदद करें, धन्यवाद. ‘ “
दिल्ली महिला आयोग ने मेट्रो ट्रेन में अश्लील हरकत करते हुए एक शख्स का वीडियो वायरल होने के संबंध में शहर की पुलिस को नोटिस जारी किया था. आयोग ने कहा कि एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को दिल्ली मेट्रो में बेशर्मी से ‘अश्लील हरकत’ करते हुए देखा जा सकता है. यह बहुत ही गंभीर मामला है.









