62 डॉक्टरों को बर्खास्त करने की तैयारी में राज्य सरकार, भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला

पटना : बिहार के वैसे सरकारी डॉक्टर जो लंबे समय से ड्यूटी से गायब हैं, उनके ऊपर अब बड़ी गाज गिर सकती है. पटना प्रमंडल में ऐसे पांच दर्जन से अधिक चिकित्सक चिन्हित किए गए हैं जो अपनी ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर रहे और लंबे समय से गायब हैं. अब सरकार इन चिकित्सकों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है. बात पटना प्रमंडल की करें तो 62 चिकित्सकों पर कार्रवाई हो सकती है. इन डॉक्टरों को नोटिस भेजा गया है लेकिन इसे अंतिम मौके की तरह देखा जा रहा है. इसके बाद भी अगर डॉक्टरों का रवैया नहीं बदलता है तो उनकी नौकरी जा सकती है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार सभी चिकित्सक वर्ष 2017 से लेकर 2022 तक की अवधि में लगातार अनुपस्थित हैं। अनुपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से स्पष्टीकरण देने का पहले ही अवसर दिया गया। सभी चिकित्सक पटना प्रमंडल के अधीन कार्यरत हैं। विभाग ने सभी 62 चिकित्सकों को चेतावनी देते हुए अनुपस्थिति के संबंध में एक पखवाड़े के अंदर मेल या हार्ड कॉपी के जरिए अपना स्पष्टीकरण विभाग को भेजने को कहा है।

डॉक्टरों को किया जा सकता है बर्खास्त

बता दें कि सरकार इन मामलों को लेकर अब बेहद गंभीर है। स्वास्थ्य विभाग की कमान अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हाथों में है. डिप्टी सीएम ने साफ शब्दों में ये कहा है कि डॉक्टरों के द्वारा इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Related Articles