पत्थर से कुचलकर पति ने की पत्नी की हत्या…

दुमका । जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है, जिसमे ये समझ पाना मुश्किल है की इंसान कितना हैवानियत कर सकता है। धनघरा के पास एक शख्स ने पत्थर से कूचकर पत्नी की हत्या कर दी और वारदात के बाद खुद उसी पत्थर में सिर पटककर रक्तरंजित हो गया. पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है. फिलहाल कारणों का पता करने की कोशिश की जा रही है।पुलिस जांच जारी है।
घायल अवस्था में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पत्नी की हत्या करनेवाले इस घायल शख्स काे पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में इलाज के लिए भर्ती कराया है. उसका नाम कालीदास बेसरा है. वह रामपुरहाट थाना क्षेत्र के बोडोपहाड़ी के रहनेवाला है. आखिर शक्श ने इस तरह की हरकत क्यों की ये जांच का विषय है।