फॉरेस्ट विभाग कर्मी को मारी गोली : होली खेलने के दौरान 7 से 8 बदमाशों ने कर दी फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बिहार : के वैशाली में फॉरेस्ट विभाग के कर्मी पर फायरिंग (Firing on Forest Department Personnel) की गई है. पुराने विवाद में 7 से 8 लोगों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना सराय के पौरा गांव की है।



पुराने विवाद को लेकर बदमाशो ने एक वनकर्मी को गोली मार दी, जिससे कर्मी आकाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सराय के रहने वाले मिश्री लाल ठाकुर का पुत्र आकाश कुमार वन विभाग में शूटर का काम करता है और होली मनाने के लिए छुट्टी में घर आया था. देर शाम वह गांव में ही होली मना रहा था, इसी बीच आधा दर्जन की संख्या में आए बदमाशों ने उसे गोली मार दी।

गोली आकाश के पैर में लगी जिसके कारण वह घायल हो गया. इस विषय में घायल के परिजन राम कुमार ने बताया कि होली में वह छुट्टी लेकर घर आया था, घटना के समय वो मेरे ही पास बैठा था. पहले से झगड़ा था जिसमें गांव के ही 7 से 8 आदमी आएं और गोली चला दी. वो फॉरेस्ट विभाग में काम करते हैं ऑल इंडिया ड्यूटी में है. वहीं घायल के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है

Related Articles

close