पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला: 8 पुलिसकर्मी घायल

बिहार : के शेखपुरा में शराब माफियाओं ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए है. घटना जिले के कोरमा थाना के गगोर गांव की है. बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी. पुलिस की टीम जब छापेमारी करने गई,तो शराब माफियाओं ने उनपर हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार शराब के निर्माण की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छापेमारी करने गई. वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए है.
वहीं कोरमा थाना के गगोर गांव में भी पुलिस की टीम पर हमला हुआ है. इसके बाद पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है।









