पद्मलक्ष्मी ने रचा इतिहास : बनीं इस राज्य की पहली ट्रांसजेंडर वकील

केरल : पद्मलक्ष्मी केरल की पहली ट्रांसजेंडर वकील बन गई हैं. पद्मा बचपन से ही वकील बनना चाहती थीं. उन्होंने फिजिक्स में ग्रेजुएशन करने के बाद LLB में एडमिशन लिया था. केरल के उद्योग और कानून मंत्री पी राजीव ने अपने फेसबुक पेज पर उन्हें बधाई देते हुए यह खबर साझा की.

केरल को पहली ट्रांसजेंडर वकील मिली हैं. पद्म उन 1529 लॉ ग्रेजुएट्स में से एक थीं, जिन्हें कल आयोजित हुए नामांकन समारोह में केरल बार काउंसिल के रोल पर अधिवक्ता के रूप में भर्ती कराया गया.

केरल के कानून मंत्री ने दी बधाई

केरल के उद्योग और कानून मंत्री पी राजीव ने अपने फेसबुक पेज पर उन्हें बधाई देते हुए यह खबर साझा उन्होंने लिखा ‘पद्मलक्ष्मी को बधाई जिन्होंने अपने ज में सभी कठिनाइयों को पार किया और केरल में पहले d)) ट्रांसजेंडर वकील के रूप में दाखिला लिया. पहला होना अभी भी इतिहास में एक कठिन उपलब्धि है. रास्ते में कई बाधाएं आई होंगीं. चुप करने और पीछे धकेलने के लिए लोग रहे होंगे. तो इन सब से बचकर, पद्मलक्ष्मी ने कानूनी इतिहास में अपना नाम लिखा है.’

पद्मा बचपन से ही वकील बनना चाहती थीं. उन्होंने फिजिक्स में ग्रेजुएशन करने के बाद LLB में एडमिशन लिया था. एलएलबी के फाइनल ईयर में ही उन्होंने अपने – पिता से अपनी पहचान के बारे में बात की थी. उनके माता- चुने हुए रास्ते पर चलने के लिए परिवार ने पूरा साथ दिया।

Related Articles