फर्जी PMO अफसर की बीबी भी अब हुई गिरफ्तार, धौंस दिखाकर हड़प लिया था बंगला…जानिये क्या है पूरा मामला

अहमदाबाद। PMO अधिकारी बनकर घूमने वाले ठग किरण पटेल की पत्नी मालिनी पटेल को गिरफ्तार किया गया है। ठगी के मामले में मालिनी पटेल की गिरफ्तारी हुई है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तारी की है। मालिनी और किरण पटेल के खिलाफ अहमदाबाद में पॉश इलाके में बंगला हड़पने का आरोप लगा है। इससे पहले पुलिस ने किरण पटेल को गिरफ्तार किया गया था। किरण पटेल ने खुद को पीएमओ में एडीश्नल डायरेक्टर के पद पर बताया था। किरण पटेल पिछले साल अक्टूबर से कश्मीर घाटी का दौरा कर रहा था।



गिरफ्तार होने से पहले वह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब उरी में कमान पोस्ट से होते हुए श्रीनगर के लाल चौक तक पहुंचा था। पकड़े जाने से पहले तक उसने सरकारी आतिथ्य का आनंद लिया। साथ ही उसे एक निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) और एक लक्जरी होटल में कमरा भी दिया गया था। ठग ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का एक शीर्ष अधिकारी बताकर जम्मू-कश्मीर में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकें की थीं।

बंगला कब्जाने के मामले में पत्नी मालिनी पटेल की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस किरन पटेल को भी अहमदाबाद ला सकती है। पटेल दंपति के खिलाफ जब यह केस दर्ज किया गया था तब अहमदाबाद के डीसीपी (क्राइम) चैतन्य मांडलिक ने कहा था कि यह केस आईपीसी की धारा 420, 406, 120-बी और 170 का मामला दर्ज किया। किरन पटेल न्यायिक हिरासत में है।इसलिए हम उसे ट्रांसफर वारंट के जरिए यहां लाने की कोशिश करेंगे।’
इस मामले में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई से बचने के लिए मालिनी पटेल ने कोर्ट का रुख किया था और अग्रिम जमानक की अर्जी लगाई थी। गुजरात में विभिन्न जिलों में किरन पटेल के ऊपर चार एफआईआर पहले से दर्ज हैं। इन मामलों में दोबारा जांच खुल सकती है।

Related Articles

close