CRPF की 190 वाहिनी ने सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत कराया निशुल्क युवक युवतियों को पांच राज्यों का भ्रमण…

चतरा । 190 वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल चतरा (झारखण्ड) एवम् नेहरू युवा केन्द्र चतरा द्वारा 14वीं आदिवासी युवा सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम 2022-23 के अन्तर्गत दिनांक 21/03/2023 से 27/03/2023 तक अमृतसर, पंजाब में आयोजित कार्यक्रम में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से 10 युवा एवम् 10 युवतियों जो चतरा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के स्थायी निवासी है को भाग लेने के लिए भेजा गया था।
मनोज कुमार कमाण्डेट – 190 वाहिनी, केरिपुबल, श्री मुन्ना सिंह, द्वतीय कमान अधिकारी, श्री हंसराज मीना तथा श्री राम भरोसे, उपकमाण्डेट – 190 वाहिनी के०रि०पु०बल, चतरा एवम् नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक श्रीमति ललिता कुमारी की उपस्थिति में उक्त प्रतिभागियों को 190 वाहिनी के०रि०पु०बल चतरा से उक्त स्थानों के लिए हरी झंडी दिखाकर दिनांक 19/03/2023 को रवाना किया गया था।
सभी प्रतिभागीयों ने अपने क्षेत्र का सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भाषण प्रतियोगिता में तपेश्वर कुमार पिता जेबराज यादव प्रथम स्थान तथा खुशबु कुमारी पिता चंदर प्रजापति ने तृतीय स्थान हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किए हैं। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र संगठन मुम्बई, महाराष्ट्र जयपुर (राजस्थान), केरल, मैसूर (कर्नाटक), दिल्ली, गुजरात, पंजाब तथा गृह मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में भारत के 05 राज्यों (झारखण्ड, उडीसा, बिहार, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र) से 400 आदिवासी युवा जो पिछड़े क्षेत्र से है भाग लिए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण एवम् पिछड़े क्षेत्र के आदिवासी युवाओं को अन्य विकसित राज्य का भ्रमण करवाकर वहाँ के विकास योजनाओं से एवम् युवा कार्यक्रम से अवगत कराना था ताकि ये अपने क्षेत्र में समाज के मुख्य धारा से जुड़कर अपना विकास कर सकें। सभी प्रतिभागी को पंजाब के ऐतिहासिक स्थल जैसे स्वर्ण मंदिर, बाघा बॉर्डर, इंजीनिरिंग कॉलेज जालियाँ वाला बाग इत्यादि का भ्रमण कराया गया । उक्त कार्यक्रम मे सफलतापूर्वक भाग लेकर आज दिनांक 29/03/2023 को सभी युवा प्रतिभागी सह स्कॉर्ट सहित 190 वाहिनी, केरिपुबल चतरा वापस आ गए है।
सभी प्रतिभागी, श्री मनोज कुमार कमाण्डेट 190 वाहिनी, कं०रि०पु०बल, श्री राकेश रंजन, आइपीएस, पुलिस अधीक्षक, चतरा, श्रीमति निशा कुमारी, जिला परिषद् सदस्य चतरा, श्री मुन्ना सिंह द्वतीय कमान अधिकारी 190 वाहिनी, के०रि०पु०बल, श्री हसराज मीना तथा श्री राम भरोसे, उपकमाण्डेंट 190 वाहिनी, केरिपुबल चतरा एवं श्रीमती ललीता कुमारी उपनिदेशक, नेहरू युवा केन्द्र चतरा के साथ अपना अनुभव साझा किए. उन्होंने वहां के सभ्यता, संस्कृति व रहन-सहन समेत उनके क्रियाकलापों के बारे में बताया साथ ही यहां की आदिवासी की सभ्यता व संस्कृति की जानकारी दी । भ्रमण के दौरान सरकार द्वारा सभी बच्चों को आने-जाने, खाने-पीने व रहने की व्यवस्था भी की जाती है ।