SSP की बड़ी कार्रवाई : थाना प्रभारी को किया निलंबित… 25 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए सुबह हुए थे गिरफ्तार

जमशेदपुर । जमशेदपुर के मानगो थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार को एसीबी की टीम ने गुरुवार सुबह तब पकड़ा जब वह 25000 रुपए रिश्वत ले रहे थे। एसीबी ने उन्हें चैंबर से गिरफ्तार किया और सीधे सोनारी स्थित अपने कार्यालय ले गई। उनसे पूछताछ करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इधर एसीबी द्वारा इस करवाई के बाद ही जिले के पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने भी त्वरित करवाई की और थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा की जल्द ही मानगो थाना में नए थाना प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी।
25000 रिश्वत लेते हुए थे गिरफ्तार
बता दें की बीते दिनों इंटक के राष्ट्रीय सचिव की बाइक मानगो चौक पर किसी अन्य बाइक से टकरा गई थी इसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई थी। मामला थाना पहुंचा , जिसके बाद दोनों पक्षों ने न्यायालय में समझौता कर लिया। समझौते के बावजूद थाना प्रभारी रिश्वत की मांग कर रहे थे। बाद में पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी थी।



















