थाना प्रभारी की छुट्टी : कमलदेव हत्याकांड में नप गये थाना प्रभारी… हटाने का आर्डर हुआ जारी, ये होंगे नये थाना प्रभारी

चक्रधरपुर में बीते शनिवार को हिंदूवादी नेता कमलदेव गिरि की हत्या के बाद पुलिस लगाकर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
एसपी आशुतोष शेखर ने 11 सदस्सीय एसआईटी का भी गठन किया गया है। अब तक पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लेकर पूछताछ किया है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने हत्या में शामिल दो संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया है और दोनो से पूछताछ भी कर रही है। हालांकि, एसपी आशुतोष शेखर ने संदिग्ध को हिरासत में लेने की बात को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि अब तक कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. एसआईटी अपना काम कर रही है। जल्द ही हत्यारों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चक्रधरपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद को चक्रधरपुर थाना प्रभारी के पद से हटा दिया गया है। चक्रधरपुर अंचल निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार को नया थाना प्रभारी बनाया गया है। एसपी ने बताया कि मेडिकल कारणों से लक्ष्मण प्रसाद को हटाया गया है। अब चंद्रशेखर कुमार नए थाना प्रभारी है।