अजब-गजब स्टूडेंट : EXAM में छात्र ने कॉपी में लिखा “I LOVE YOU POOJA” … टीचर को दे दिये 100-100 के नोट….तो किसी ने लिखा, सर गर्लफ्रेंड के सामने बेज्जती हो जायेगी

नयी दिल्ली। सोशल मीडिया में इन दिनों कुछ परीक्षा की आंसर शीट बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। किसी ने कापी में जवाब लिखने की जगह पर love you pooja लिख दिया है, तो किसे ने फेल करने पर परीक्षक को मां की कसम दे दी है। किसी ने 100-100 के नोट गम से चिपका कर एग्जामनगर को रिश्वत देने की कोशिश की है, तो किसी ने फेल होने पर शादी टूट जाने की दुहाई दी है। अजीबो गरीब आंसर शीट इन सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया में ही ये दावा किया जा रहा है कि ये प्रश्न यूपी बोर्ड का है, हालांकि पुराना है।

ऐसे स्टूडेंट जिन्हे पूरे साल पढ़ाई से कोई वास्ता नहीं होता, और एग्जाम के वक्त वो उलटी सीधी हरकत करते हैं। परीक्षार्थी को जब सवाल का जवाब नहीं मिला, तो उनलोगों ने उलटी पुलटी चीजें लिख दी। एक स्टूडेंट ने तो अपनी कॉपी में लव स्टोरी ही लिख दी। कापी ने ब्रेकअप से लकर पेचअप तक कहानी लिखने वाले छात्र ने बड़े बड़े बोल्ड लेटर में लिखा I LOVE YOU POOJA ।

एक छात्र ने शायरी लिखी… ‘ये मोहब्बत भी क्या चीज है, न जीने देती है न मरने देती है. ये दुआ करो वो न मिले तो मैं मर ही जाऊं.’ आगे इस स्टूडेंट ने लिखा है कि सर इस लव स्टोरी की वजह से पढ़ाई नहीं कर पाया, मैंने हाई स्कूल तक खूब पढ़ाई की, सर इसको लिखने केलिए वैरी सॉरी। कॉपी चेकर ने इसे देखा तो रेड पेन से अंडर लाइन कर दी। जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

एक और कॉपी है, जिसमें नोट रखा हुआ नजर आ रहा है। 100-100 रूपये तीन नोट कॉपी में गम से चिपका दिये और आखिरी पेज में लिखा, सर पास कर दीजियेगा, वरना गर्लफ्रेंड भाग जायेगी।

एक छात्र तो उससे भी ज्यादा महान निकला.. उसने पूरे कॉपी में सवाल ही उतारे और आखिरी में लिखा, इतना ही आता है, पास करना है तो कर दो, वरना मरूंगा तो आपको ही फंसाऊंगा.. । इसी तरह एक ने पिताजी से पिटाई की दुहाई देने, एक ने शादी टूट जाने और एक ने ब्रेकअप होने की दुहाई देकर पास करने की कसम कॉपी चेकर से दिलवा दी। अब ऐसे आंसर शीट सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।

Related Articles