सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम की होगी शुरुवात…सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा.. देखें विस्तृत रिपोर्ट

रांची झारखंड सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह एक विस्तृत पत्र सभी विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, उपायुक्त को भेजा है। झारखंड के मुख्य सचिव ने पत्र में कहा है किस हेमंत सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के बाद आपके अधिकार – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन किया गया था। जिसमें राज्य भर में कुल 35.95 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे इन आवेदनों में से कुल 35.56 आवेदन का निष्पादन कर दिया गया है।

2 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत होने वाले कार्यक्रम की अपार सफलता मिलने के बाद झारखंड सरकार काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा है इस तरह के कार्यक्रम की राष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रशंसा की गई थी और अधिकाधिक लोगों को लाभ पहुंचा था साथ ही सरकार को आमजन तक पहुंचने का सुलभ मौका मिला था। इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा तिथि की घोषणा भी कर दी गई है।

पहला चरण 12अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2022 तक

दूसरा चरण 01 नवंबर से 14 नवंबर 2022 तक चलेगा।

ये कार्यक्रम पंचायत स्तर पर चलाए जाएंगे। साथ ही निर्देश दिया गया है उन स्थान को ज्यादा प्राथमिकता दी जाए जिसमें किसी कारण बस पिछली बार शिविर नहीं लगाया जा सका था। इस कार्यक्रम के पर्यवेक्षण सचिव स्तर के पदाधिकारी करेंगे। प्राप्त आवेदन को 30 दिन के अंदर निष्पादन किया जाएगा।

Related Articles