मौसम का कहर! आसमान से बरस रही आफ़त, ओलों ने थाम दी रफ्तार — IMD का रेड अलर्ट

गरज-चमक, तेज हवाएं और ओलावृष्टि से कांपी दिल्ली-NCR, अगले 3 दिन और डराने वाला रहेगा मौसम

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक ऐसा खौफनाक रूप ले लिया है कि लोग घरों से निकलने से पहले कई बार सोचने को मजबूर हो गए हैं। मंगलवार सुबह से ही राजधानी और आसपास के इलाकों में रुक-रुककर बारिश जारी है। आसमान में लगातार गरज-चमक हो रही है, वहीं नोएडा में शाम करीब पांच बजे ओलावृष्टि ने हालात और बिगाड़ दिए।

तेज बारिश और ओलों के चलते ठंड में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया है। मौसम विभाग (IMD) ने NCR के कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट, जबकि कुछ क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। IMD का कहना है कि आने वाले तीन दिन तक मौसम इसी तरह बिगड़ा रह सकता है, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

दरअसल, 23 जनवरी को भी दिल्ली-NCR में ऐसी ही बारिश देखने को मिली थी, जिसके बाद 24, 25 और 26 जनवरी को मौसम साफ रहा। लेकिन 27 जनवरी की सुबह एक बार फिर रिमझिम बारिश शुरू हुई, जो दोपहर तक जारी रही। दोपहर बाद कुछ देर के लिए आसमान साफ जरूर हुआ, लेकिन तेज हवाओं ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया। शाम होते-होते अचानक तेज बारिश और ओलावृष्टि ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी।

नोएडा, कालिंदी कुंज, बदरपुर और शाहीन बाग समेत कई इलाकों में ओले गिरने से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। ओलावृष्टि के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आई और ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विभाग के मुताबिक, आज नोएडा का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 ओलावृष्टि ने किसानों की बढ़ाई चिंता

अचानक बदले मौसम ने किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण इलाकों में खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। किसानों का कहना है कि अगर एक-दो दिन और ओलावृष्टि हुई, तो सरसों और सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान हो सकता है।

वहीं दिनभर की बारिश ने ऑफिस जाने वाले लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बारिश और ओलावृष्टि के साथ तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड का असर और ज्यादा महसूस किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close