प्रेमी ने प्रेमिका की काटी गर्दन, फिर नंगा कर बोरे में भरा; CCTV ने खोला ‘स्कूटी वाले कातिल’ का राज, कहानी ऐसी की…

A lover slit his girlfriend's throat, then stripped her naked and stuffed her in a sack; CCTV reveals the secret of the 'scooter killer', a story that...

Crime in LOVE: प्रेमिका पर शक के बाद प्रेमी को हैवान बना दिया। कंपनी में HR मैनेजर के पद पर काम करने वाली मिंकी शर्मा की प्रेमी ने निर्माण हत्या कर  स्कूटी से शव को ढोया। मामला ताजनगरी आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली है। प्रेम प्रसंग और शक की आग में जल रहे एक युवक ने अपनी ही प्रेमिका की न केवल निर्मम हत्या की, बल्कि उसके शव के टुकड़े कर बोरे में भरा और शहर की सड़कों पर स्कूटी से शव को ठिकाने लगाने के लिए घूमता रहा। पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद महज 12 घंटे में इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है।



उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना एत्माद्दौला स्थित जवाहर पुल पर 23 जनवरी की रात एक बजे युवती का सिर कटा शव बोरे में बंद मिला था। उसकी शिनाख्त पार्वती विहार, टेढ़ी बगिया की मिंकी शर्मा (25) के रूप में हुई।

वह संजय प्लेस के मारुति प्लाजा की छठवीं मंजिल पर स्थित प्राइवेट कंपनी में एचआर मैनेजर थीं। प्रेमी को गिरफ्तार कर पुलिस ने 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा किया। हत्या त्रिकोणीय प्रेम के शक में की गई थी।

 क्या है पूरा मामला?

​घटना 23 जनवरी की है, जब ट्रांस यमुना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती अचानक लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल चार टीमें गठित कीं और शहर भर के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए।

कंप्यूटर ऑपरेटर प्रेमी ने मिंकी की हत्या कर फेंका शव
पुलिस ने बताया कि कंपनी के ही ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी कंप्यूटर ऑपरेटर विनय राजपूत ने मिंकी की हत्या कर शव को फेंका था। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, मगर 6 महीने से मिंकी किसी और से भी बात करने लगी थी। यह बात विनय को नागवार लगी।

प्रेमिका और कातिल प्रेमी विनय राजपूत

100 CCTV कैमरों ने खोला राज

​जांच के दौरान पुलिस को 24 जनवरी की रात पार्वती विहार इलाके में एक लावारिस बोरा मिला। बोरा खोलते ही पुलिस के होश उड़ गए, क्योंकि उसमें युवती का सिर कटा हुआ शव था। इसके बाद पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और शहर के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची।

फुटेज में दिखा खौफनाक मंजर: एक युवक स्कूटी पर बोरे में कुछ भारी सामान ले जाता हुआ दिखाई दिया। स्कूटी के नंबर को ट्रेस कर पुलिस आरोपी तक पहुंची। आरोपी की पहचान विनय के रूप में हुई है, जो मृतका के साथ ही एक ऑफिस में काम करता था।

 

 शक, कत्ल और साजिश

​पुलिस पूछताछ में आरोपी विनय ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि:

  • मकसद: दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन विनय को शक था कि युवती किसी और से भी बात करती है। इसी बात को लेकर 23 जनवरी को उसने युवती को ऑफिस बुलाया।
  • वारदात: ऑफिस में झगड़े के बाद विनय ने चाकू से प्रेमिका का गला रेत दिया। हैवानियत यहीं नहीं रुकी, उसने शव का सिर और पैर काट दिए ताकि उसे बोरे में भरकर आसानी से ले जाया जा सके।
  • गुमराह करने का नाटक: हत्या के बाद विनय खुद को बचाने के लिए मृतका के परिजनों के साथ उसे खोजने का नाटक करता रहा और पुलिस थाने भी गया।

 शव को स्कूटी पर लादकर ले गया

​हत्या के बाद आरोपी ने शव को युवती की ही स्कूटी पर लादा। वह लाश को करीब दो किलोमीटर दूर यमुना पुल तक ले गया और बोरे को पुल से नीचे फेंक दिया, जबकि कटे हुए सिर को उसने झरना नाले में फेंक दिया।

महिला का सिर कटा शव मिला, शरीर पर नहीं थे कपड़े
उधर, रात करीब 1 बजे लोगों ने जवाहर पुल पर एक बोरा पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरा खोला तो उसमें महिला का सिर कटा शव था। कपड़े भी नहीं पहने थी। पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुट गई।

 पुलिस का बयान

डीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि हत्या के पीछे का कारण प्रेम प्रसंग और शक है। आरोपी विनय को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, मृतका का सिर अभी बरामद नहीं हुआ है, जिसकी तलाश के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close