Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर अब हर चेहरे पर होगी नज़र! AI Smart Glasses से होगा जरा-सी हरकत का भी खुलासा
भीड़ में छिपा अपराधी भी नहीं बचेगा, थर्मल इमेजिंग से हथियार तक होंगे बेनकाब

नई दिल्ली। Republic Day 2026 को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर तक मजबूत कर दिया गया है। गणतंत्र दिवस समारोह में अब सिर्फ एक दिन बाकी है और इस बार कर्तव्य पथ पर कुछ ऐसा होने जा रहा है, जो पहले कभी नहीं देखा गया।
Republic Day 2026:हर साल की तरह 26 जनवरी को राजधानी में भव्य परेड का आयोजन होगा, लेकिन इस बार सुरक्षा के मोर्चे पर AI टेक्नोलॉजी सबसे बड़ा हथियार बनने जा रही है। इस बार परेड की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों और जवानों को AI से लैस Smart Glasses पहनाए जाएंगे, जो पल-पल हर चेहरे और हर हरकत पर नज़र रखेंगे।
AI Smart Glasses और Facial Recognition Software (AFRS)
गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ और उसके आसपास तैनात पुलिसकर्मी AznaLens द्वारा विकसित AI Smart Glasses पहनेंगे। ये हाई-टेक ग्लासेस Facial Recognition Software (AFRS) और Thermal Imaging Technology से लैस होंगे।
इन स्मार्ट ग्लासेस की मदद से भीड़ में मौजूद किसी भी संदिग्ध चेहरे को सेकेंडों में स्कैन किया जा सकेगा। हैरानी की बात यह है कि अगर कोई अपराधी सालों पहले की तस्वीर के मुकाबले अपनी शक्ल बदल चुका हो, तब भी यह तकनीक उसे पहचानने में सक्षम होगी।
डेटाबेस से तुरंत अलर्ट
इन स्मार्ट ग्लासेस को पुलिस के बड़े क्रिमिनल डेटाबेस से जोड़ा गया है। जैसे ही किसी वांछित अपराधी की पहचान होती है, वैसे ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को तुरंत अलर्ट मिल जाएगा। यानी अब भीड़ में छिपकर बच निकलना लगभग नामुमकिन होगा।
Thermal Imaging से छिपे हथियार भी होंगे उजागर
Republic Day 2026:सिर्फ चेहरा पहचानना ही नहीं, बल्कि ये स्मार्ट ग्लासेस रियल-टाइम थर्मल स्कैनिंग के ज़रिए छिपे हुए हथियारों का भी पता लगा सकते हैं। अगर कड़ी सुरक्षा के बावजूद कोई व्यक्ति परेड में हथियार छिपाकर लाने की कोशिश करता है, तो थर्मल इमेजिंग सिस्टम मेटल से बनी वस्तुओं को तुरंत पकड़ लेगा।
77वें गणतंत्र दिवस पर अभेद्य सुरक्षा घेरा
भारत इस साल अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। कर्तव्य पथ पर निकलने वाली भव्य परेड में देश की सैन्य ताकत और सांस्कृतिक झांकियों का शानदार प्रदर्शन होगा। इसे देखने के लिए देश-विदेश से हजारों लोग पहुंचते हैं। ऐसे में सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए इस बार AI तकनीक को पूरी तरह मैदान में उतार दिया गया है।
Republic Day 2026: इस गणतंत्र दिवस, कर्तव्य पथ पर सिर्फ परेड ही नहीं, बल्कि AI की आंखें भी हर पल चौकन्नी रहेंगी…









