दुल्हन के भाई-बहन और पंडित की मौत: सगाई से लौट रहा परिवार भीषण सड़क हादसे का हुआ शिकार, दुल्हन के भाई-बहन व पंडित की मौत, 13 की हालत नाजुक

Death of the bride's brother-sister and priest: A family returning from their engagement party met with a horrific road accident, killing the bride's brother-sister and priest, with 13 in critical condition.

Accident News : सगाई समारोह से लौट रहे परिवार की खुशियां पल भर में मातम में बदल गया। हादसे में दुल्हन के भाई-बहन और पंडित की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हैं, जिनमें कई की हालत नाजुक बनी हुई है।



घटना उत्तर प्रदेश के झांसी की है। जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। सगाई समारोह से लौट रहे परिवार के ऑटो को तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी।

हादसा इतना भीषण था कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में दुल्हन के चचेरे भाई-बहन और सगाई कराने गए पंडित समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हादसा शनिवार सुबह करीब 4 बजे गुरसराय थाना क्षेत्र में डॉ. राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय के पास हुआ। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवती सड़क पर तड़पती नजर आ रही है।

सगाई के बाद लौट रहा था परिवार
गुरसराय के कैरोखर गांव निवासी चिरंजीलाल कोरी ने बताया कि उनके छोटे भाई राकेश की बेटी रानी की शादी गरौठा के बंगरा बिरौना गांव में तय हुई थी। शुक्रवार को गुरसराय के विनीत पैलेस में सगाई समारोह आयोजित किया गया था। इसमें गोद भराई, फलदान और सगाई की रस्में रात करीब 10:30 बजे तक चलीं।

समारोह के बाद परिवार और रिश्तेदार घर लौटने लगे।दुल्हन रानी और उसके माता-पिता गुरसराय में ही रुक गए थे, जबकि बाकी रिश्तेदारों को रानी का चचेरा भाई नारायण दास अपने ऑटो से गांव ले जा रहा था। ऑटो में कुल 16 लोग सवार थे।

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
रात लगभग 11 बजे, जब ऑटो गुरसराय से करीब दो किलोमीटर आगे महिला महाविद्यालय के पास पहुंचा, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसमें सवार लोग दूर-दूर तक जा गिरे।

हादसे में 18 वर्षीय चचेरी बहन जानकी और गांव के पंडित सीता रमैया गौतम (60) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ऑटो चालक और दुल्हन के चचेरे भाई नारायण दास (40) ने झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

खुशियां बदलीं मातम में
चिरंजीलाल कोरी ने बताया कि सगाई के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन एक पल में सब कुछ उजड़ गया। नारायण दास पेशे से ऑटो चालक थे। उनके दो बेटे सौरव और गौरव हैं, दोनों अविवाहित हैं। हादसे में नारायण की पत्नी पार्वती, मां मन्नू और चाची शीला देवी गंभीर रूप से घायल हैं।

जानकी दो बहनों में छोटी थी। उसकी बड़ी बहन किरण की शादी हो चुकी है, जबकि भाई अरविंद अभी अविवाहित है। जानकी के पिता की 12 साल पहले मौत हो चुकी थी। उसकी मां जयकुंवर भी हादसे में घायल हैं।

पंडित के परिवार पर भी टूटा दुखों का पहाड़
हादसे में जान गंवाने वाले सीता रमैया गौतम गांव के पंडित थे और शादी-विवाह समेत धार्मिक अनुष्ठान कराते थे। उनके दो बेटे हैं—सत्यम, जिसकी शादी दो महीने बाद तय है, और शिवम, जो अभी पढ़ाई कर रहा है।हादसे में घायल 13 लोगों में से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जगवती (60), मन्नू (70), जयकुंवर (50), शीला देवी (40), हीरा देवी (40), शिवानी (18) और कल्लू पाल (22) का इलाज झांसी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

वहीं पार्वती (39) की हालत बेहद नाजुक होने के कारण उन्हें झांसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों का इलाज गुरसराय सीएचसी में किया जा रहा है।

Related Articles

close