IND vs NZ Raipur T20: रायपुर में इतिहास रच गया! 100वें टी-20 में भारत का महाविस्फोट, सूर्या–ईशान का तूफान देख कांपा न्यूजीलैंड
28 गेंद शेष रहते सबसे बड़ी जीत, टूटे सालों पुराने रिकॉर्ड… मैदान बना गवाह

रायपुर:रायपुर के क्रिकेट इतिहास में शुक्रवार की रात हमेशा के लिए सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई। भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने फैंस को रोमांच से भर दिया और कीवी टीम को पूरी तरह बेबस कर दिया।
भारत के 100वें घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का ऐसा तूफान आया कि रिकॉर्ड्स की किताबें हिल गईं।
IND vs NZ Raipur T20: कप्तान सूर्या लौटे फॉर्म में, रिकॉर्ड्स की बारिश
कप्तान सूर्यकुमार यादव (नाबाद 82) और प्लेयर ऑफ द मैच ईशान किशन (76) की विस्फोटक पारियों के दम पर भारत ने पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदते हुए 2-0 की बढ़त बना ली।
भारत ने 208 रन के बड़े लक्ष्य को महज 15.2 ओवर में हासिल कर लिया—वो भी 28 गेंद शेष रहते।
यह जीत टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200+ लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत बन गई। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, जिसने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया था।
IND vs NZ Raipur T20: 23 पारियों का सूखा खत्म, सूर्या ने दिखाई असली क्लास
टी20 विश्व कप से पहले लय में लौटते हुए सूर्यकुमार यादव ने 23 पारियों से चला आ रहा अर्धशतक का सूखा खत्म किया।
उन्होंने 37 गेंदों में नाबाद 82 रन ठोके, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
इशान किशन के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 गेंदों में 122 रन
शिवम दुबे के साथ चौथे विकेट के लिए 37 गेंदों में 81 रन की अटूट साझेदारी
ईशान किशन की तूफानी वापसी
राष्ट्रीय टीम में वापसी को यादगार बनाते हुए ईशान किशन ने 32 गेंदों में 76 रन बनाए। उनकी पारी में 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
वहीं शिवम दुबे ने भी 18 गेंदों में नाबाद 36 रन ठोककर जीत पर मुहर लगा दी।
IND vs NZ Raipur T20: खराब शुरुआत के बाद भी भारत का पलटवार
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही—6 रन पर 2 विकेट गिर गए।
लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने मैच का रुख ही बदल दिया।
पावरप्ले में भारत ने 75 रन ठोके
ईशान और सूर्या ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की एक न चलने दी
ईशान के आउट होने के बाद भी सूर्या ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और मैच पूरी तरह भारत की झोली में डाल दिया
IND vs NZ Raipur T20: पहले गेंदबाजी में भी भारत का दबदबा
इससे पहले कुलदीप यादव ने मध्य ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 अहम विकेट झटके।
न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र (44) और कप्तान मिचेल सैंटनर (नाबाद 47) ने संघर्ष किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने कीवी टीम 6 विकेट पर 208 रन ही बना सकी।
100वां घरेलू टी20 बना ऐतिहासिक
यह मुकाबला भारत का स्वदेश में खेला गया 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था।
घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 खेलने के मामले में
न्यूजीलैंड पहले
वेस्टइंडीज दूसरे
और भारत 100 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर है
रायपुर की इस रात ने साफ कर दिया—जब सूर्या और ईशान चल पड़े, तो रिकॉर्ड भी सुरक्षित नहीं रहते…!








