Widow Women Raped: भरोसे की आड़ में हैवानियत! शादी की तलाश में विधवा महिला, दरिंदे ने किया रेप और फिर 4 लाख की वसूली
खुद को डॉक्टर बताया, अश्लील तस्वीरें लेकर दी जान से मारने की धमकी… नोएडा से ऐसे पकड़ा गया आरोपी

रायपुर: ऑनलाइन शादी की तलाश कब खौफनाक जाल बन जाए—इसका अंदाजा रायपुर की एक विधवा महिला को तब हुआ, जब भरोसे का फायदा उठाकर एक शातिर युवक ने न सिर्फ उसके साथ दरिंदगी की, बल्कि ब्लैकमेल कर लाखों रुपये भी ऐंठ लिए। यह सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है।
Widow Women Raped: शादी का सपना दिखाया, फिर किया रेप
जानकारी के मुताबिक, रायपुर की विधवा महिला जीवनसाथी की तलाश में एक शादी वाली वेबसाइट पर सक्रिय थी। वहीं उसकी मुलाकात प्रशांत मंडल नाम के युवक से हुई। आरोपी ने खुद को डॉक्टर बताकर महिला का भरोसा जीता और 7 जून को रायपुर आकर उससे मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान आरोपी ने महिला को झांसे में लेकर उसके साथ रेप किया और बाद में उसकी अश्लील तस्वीरें भी ले लीं। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
Widow Women Raped: ब्लैकमेल कर वसूले 4 लाख, जान से मारने की धमकी
रेप के बाद आरोपी यहीं नहीं रुका। उसने तस्वीरों के जरिए महिला को ब्लैकमेल करना शुरू किया और जान से मारने की धमकी देकर उससे 4 लाख रुपये वसूल लिए। डर और सामाजिक बदनामी के चलते महिला लंबे समय तक चुप रही, लेकिन आखिरकार उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस से शिकायत की।
नोएडा से गिरफ्तार हुआ आरोपी
मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। सीएसपी पुरानी बस्ती देवांश राठौर के अनुसार, आरोपी प्रशांत मंडल को नोएडा से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं उसने इसी तरह और महिलाओं को तो शिकार नहीं बनाया।
Widow Women Raped: ऑनलाइन रिश्तों को लेकर पुलिस की चेतावनी
पुलिस ने इस घटना के बाद लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स पर किसी अनजान व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। मुलाकात से पहले पूरी जानकारी और सत्यापन बेहद जरूरी है।









