झारखंड : वर्दी पर लगा 96 घंटे में ही दाग! गुमला में ज्वॉइनिंग के चौथे दिन ही घूस लेते धराए दारोगा जी
A stain on the uniform was found within 96 hours! A sub-inspector was caught taking a bribe on the fourth day of joining the Gumla Police Department.

झारखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने चैनपुर थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौधरी को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दिलचस्प बात यह है कि शैलेश कुमार ने बीते रविवार ही चैनपुर थानेदार के रूप में पदभार संभाला था। यानी पदभार ग्रहण करने के महज 96 घंटे बाद ही वह घूस लेते पकड़े गए।
आरोप है कि शैलेश कुमार और उनके पूर्व प्रभारी अशोक कुमार ने जयपाल नाम के व्यक्ति से उसके निजी घर के लिए ईंट बनाने के एवज में घूस मांगी थी। जयपाल ने रिश्वत देने से इंकार किया, लेकिन दारोगा का दबाव लगातार बना रहा। इस दबाव के चलते जयपाल ने रांची स्थित एसीबी में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत की पुष्टि करते हुए एसीबी ने जाल बिछाकर थानेदार को 30 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश देने के उद्देश्य से की गई है।
इस मामले ने एक बार फिर यह दिखाया कि एसीबी झारखंड में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सक्रिय है और नई नियुक्तियों के बावजूद कोई भी कानून के ऊपर नहीं है। इससे यह संदेश भी गया कि रिश्वत लेने वालों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कार्रवाई होगी।









