धनबाद : “…मेरी कोई बहन नहीं, तुम मेरी बहन बनोगी” ..और फिर मोबाइल पर भाई बने शातिर ने शुरू कर दिया धमकाना, ठग लिये लाखों रुपये

Dhanbad: "...I don't have a sister, will you be my sister?"... And then, the cunning man who had befriended her as a brother on the mobile phone started threatening her and swindled her out of lakhs of rupees.

धनबाद। “…मेरी कोई बहन नहीं, तुम मेरी बहन बनोगी” ..और फिर मोबाइल पर भाई बने शातिर ने गिफ्ट के नाम पर ठग लिये लाखों रुपये। धनबाद जिले के पुटकी थाना क्षेत्र में ठगी का एक अनूठा मामला सामने आय है।



इंस्टाग्राम पर खुद को “भाई” बताने वाले युवक ने पहले नाबालिग से संपर्क किया और बाद में डराकर उसकी मां से दो लाख रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर करवा ली। पीड़िता ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

पूरा मामला पुटकी थाना क्षेत्र के भागाबांध ओपी अंतर्गत भागाबांध बस्ती का है, जहां एक युवक ने पहले खुद को “भाई” बताकर नाबालिग लड़की से संपर्क किया और फिर डर-धमकी देकर उसकी मां से 2 लाख 7 हजार 201 रुपये की ठगी कर ली।पीड़िता तिलकी देवी के अनुसार, उनकी नाबालिग बेटी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अज्ञात युवक ने मोबाइल नंबर 8092614160 से संपर्क किया।

युवक ने खुद को भावनात्मक रूप से जोड़ते हुए कहा कि उसकी कोई बहन नहीं है और अब वह उसी को अपनी बहन मानता है। उसने भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह उसके लिए गिफ्ट भेज रहा है और डिलिवरी के समय एयरपोर्ट पर रिसीव करने की बात कही।

नाबालिग बच्ची ने उसे “भाई” मानकर उसकी बातों पर भरोसा कर लिया।कुछ देर बाद उसी नंबर से दोबारा संपर्क किया गया और बताया गया कि युवक की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है।

इसके लिए तत्काल पैसों की जरूरत बताई गई। इस पर बच्ची ने फोन अपनी मां तिलकी देवी को दे दिया। तिलकी देवी से बात करते हुए युवक ने कहा कि बच्ची की वजह से ही उसका एक्सीडेंट हुआ है और अगर पैसे नहीं दिए गए तो पुलिस उनके घर पहुंचकर कार्रवाई करेगी।

डराने के लिए भेजा गया वीडियो
तिलकी देवी ने बताया कि आरोपी ने उन्हें मोबाइल पर एक वीडियो भी भेजा, जिसमें एक महिला को पुलिस जबरन ले जाती हुई दिखाई दे रही थी। इस वीडियो और लगातार धमकियों से वह बुरी तरह डर गईं। आरोपी लगातार यह कहता रहा कि अगर तुरंत पैसे नहीं भेजे गए तो पुलिस उनके घर आकर उन्हें घसीटते हुए ले जाएगी।

डर और घबराहट में तिलकी देवी ने सऊदी अरब में रह रहे अपने भाई से संपर्क किया और पूरी बात बताई। भाई ने उनकी मदद के लिए तुरंत उनके बैंक खाते में पैसे भेज दिए। इसके बाद आरोपी युवक ने एक स्कैनर भेजा, जिसके जरिए तिलकी देवी ने 2 लाख 7 हजार 201 रुपये ट्रांसफर कर दिए।

ठगी के बाद भी नहीं रुका आरोपी
इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर होने के बाद भी आरोपी नहीं रुका। उसने तिलकी देवी से तीन लाख रुपये और भेजने की मांग शुरू कर दी। तब जाकर महिला को शक हुआ और उसने पड़ोसियों तथा आसपास के लोगों को पूरी घटना की जानकारी दी। लोगों ने सुनते ही इसे साइबर फ्रॉड बताया और तुरंत पुलिस में शिकायत करने की सलाह दी।

साइबर थाना पहुंची पीड़िता
इसके बाद तिलकी देवी सरायढेला साइबर थाना पहुंचीं और मामले की जानकारी दी। साइबर थाना पुलिस ने पहले उन्हें नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा। पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के बाद साइबर थाना में एक लिखित आवेदन भी दिया गया।

साइबर थाना पुलिस ने पीड़िता को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के मोबाइल नंबर, सोशल मीडिया अकाउंट और ट्रांजैक्शन डिटेल्स के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लोगों से सतर्क रहने की अपील
यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि साइबर ठग अब भावनात्मक रिश्तों और डर का सहारा लेकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी अनजान व्यक्ति के झांसे में न आएं, सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें और किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज की तुरंत शिकायत करें।

Related Articles

close