ये रांची है या तालिबान ! चोरी के शक में युवक की बेदम पिटाई, 18 साल के युवक की हो गयी मौत, बैठक में ले जाकर उतारा मौत के घाट

Is this Ranchi or Taliban territory? A young man was brutally beaten on suspicion of theft, and the 18-year-old died after being taken to a meeting place and beaten to death.

रांची। चोरी के शक में एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला गया। कमाल की बात ये है कि मॉब लिंचिंग की ये घटना राजधानी रांची में घटी है। घटना रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र की है, जहां मोटर चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक 18 वर्षीय युवक को मार डाला। इस मामले में अब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।



बताया जा रहा है कि यहां मोटर (सिंचाई मशीन) चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक 18 वर्षीय युवक को पकड़ लिया और लाठी डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना बुढ़मू थाना क्षेत्र के चांया गांव की है, जहां शुक्रवार को तुलसी नायक के पुत्र विक्की नायक (18 वर्ष) को सिंचाई मशीन चोरी के संदेह में पकड़ लिया गया।

आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने बिना पुलिस को सूचना दिए खुद ही जांच शुरू की और युवक को गांव की बैठक में ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की।

बैठक में ले जाकर की गई बेरहमी से पिटाई
ग्रामीणों ने विक्की नायक और उसके एक साथी विवेक मुंडा को पकड़ लिया और गांव की बैठक में ले गए। वहां दोनों पर सिंचाई मशीन चोरी का आरोप लगाया गया। विक्की ने आरोपों को सिरे से नकार दिया, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने उसे लात-घूंसे और डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

गंभीर रूप से घायल विक्की को परिजन आनन-फानन में बुढ़मू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे रिम्स (RIMS) रेफर कर दिया। हालांकि, रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही विक्की ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर बुढ़मू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

आठ दिन पहले हुई थी मोटर चोरी
बताया जाता है कि करीब आठ दिन पहले पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि कामेश्वर यादव और विष्णु यादव के कुएं से सिंचाई मशीन चोरी हो गई थी। चार दिन बाद कामेश्वर यादव की मशीन उनके कुएं के पास वापस रख दी गई थी, लेकिन विष्णु यादव की मशीन अब तक नहीं मिली।

हैरानी की बात यह है कि इस चोरी की कोई भी सूचना पुलिस को नहीं दी गई। ग्रामीणों ने खुद ही जांच शुरू कर दी और शक की सुई विक्की नायक की ओर घूम गई।

मां का आरोप: कबूलनामा कराने का दबाव
मृतक की मां भुटकी देवी ने आरोप लगाया कि गुरुवार रात कामेश्वर यादव उर्फ सरपंच उनके घर आया और विक्की पर मोटर चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि शुक्रवार सुबह गांव की बैठक में उसे चोरी कबूल करनी होगी। अगले दिन सुबह जब विक्की शौच के लिए तालाब की ओर गया, तभी दो लोग उसे बाइक पर बैठाकर बैठक में ले गए। वहां उस पर कबूलनामा देने का दबाव बनाया गया और इनकार करने पर उसकी पिटाई कर दी गई।

सात नामजद सहित दर्जनों पर हत्या का मामला
परिजनों की शिकायत पर बुढ़मू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात नामजद आरोपियों—कामेश्वर यादव, सरूला मुंडा, बबिया मुंडा, रामजीत महतो, मानव यादव, बिनोद उरांव और विजय मुंडा—सहित दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने मुख्य आरोपी कामेश्वर यादव समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कुछ अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

close