चंद सेकंड और… जिंदा जल जाता ड्राइवर! बस्ती में बेकाबू DCM ने मचाया तांडव, खड़ी कार बनी आग का गोला
भयानक टक्कर के बाद सड़क पर दहशत, कार धू-धू कर जली, किस्मत ने ड्राइवर को दी नई ज़िंदगी

बस्ती (उत्तर प्रदेश):शुक्रवार को बस्ती जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र में एक ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिला, जिसने मौके पर मौजूद हर शख्स की रूह तक कंपा दी। रामजानकी मार्ग पर एक बेकाबू DCM ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार पलभर में आग का गोला बन गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जल उठी और कुछ ही मिनटों में पूरी तरह खाक हो गई।
कुछ सेकंड पहले उतरा ड्राइवर, वरना अंजाम होता दर्दनाक
इस भीषण हादसे में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि कार का ड्राइवर चमत्कारिक रूप से बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्राइवर किसी काम से कुछ सेकंड पहले ही कार से नीचे उतरा था। अगर वह कार में बैठा होता, तो शायद यह खबर किसी बड़े हादसे में तब्दील हो चुकी होती।
टक्कर इतनी भीषण कि उड़ गए परखच्चे
पुलिस के अनुसार यह हादसा निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास हुआ। विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही DCM अचानक अनियंत्रित हो गई और पीछे से खड़ी अर्टिगा कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार कई फीट तक घिसटती चली गई। कार के पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और शॉर्ट सर्किट के चलते उसमें भीषण आग लग गई।
धुएं और लपटों से मचा हड़कंप
आग की लपटें और काले धुएं का गुबार देख रामजानकी मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों में दहशत फैल गई, लोग अपने वाहन छोड़कर सुरक्षित दूरी पर भागने लगे। कुछ देर के लिए मार्ग पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
दमकल ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही दुबौलिया थाने की पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पहले भीड़ को नियंत्रित किया गया, फिर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और मौके पर सिर्फ जला हुआ ढांचा ही बचा था।
ड्राइवर का बचना किसी चमत्कार से कम नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ड्राइवर को एक मिनट की भी देरी हो जाती, तो उसका बचना नामुमकिन था। जली हुई कार को देखकर हर कोई यही कह रहा था कि किस्मत ने उसे दूसरी जिंदगी दी है।
रोड सेफ्टी पर उठे गंभीर सवाल
इस हादसे ने निर्माणाधीन टोल प्लाजा और सड़क सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस मार्ग पर भारी वाहन तेज रफ्तार में दौड़ते हैं और चेतावनी संकेतों की भारी कमी है। फिलहाल पुलिस ने DCM को कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
एक पल की लापरवाही… और आग में बदल गई कार, लेकिन किस्मत ने ड्राइवर को मौत के मुंह से खींच लिया।









