झारखंड : लोहे का ढेर बनी पिकअप वैन…गुमला में भीषण टक्कर के बाद बिछ गईं लाशें, 4 यात्रियों की दर्दनाक मौत
pickup-van-reduced-to-a-pile-of-iron-bodies-strewn-after-horrific-collision-in-gumla-4-passengers-die-a-painful-death

NH-23 Accident News के तहत झारखंड के गुमला-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। सुबह करीब 5 बजे भरनो थाना क्षेत्र के भड़गांव के पास तेज रफ्तार एक अज्ञात हाईवा ने पिकअप वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में पिकअप सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद पिकअप वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे पिकअप में बैठे लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। टक्कर के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया और घायलों को बेसहारा छोड़ दिया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर भरनो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, पिकअप में सवार मृतक और घायल सभी रांची के निवासी थे और तिलकुट बेचने का काम करते थे। मकर संक्रांति के अवसर पर वे नागफेनी मेला तिलकुट बेचने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
घटना के बाद पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया गया। साथ ही फरार चालक की तलाश तेज कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच जारी है।

















