Bigg Boss के बाद अब असली धमाका! 3 नए रियलिटी शोज की एंट्री…अक्षय, फराह और सुनील शेट्टी संभालेंगे कमान…कौन सा शो मचाएगा सबसे बड़ा बवाल?

मुंबई। अगर ‘बिग बॉस 19’ के बाद आपको लग रहा था कि टीवी और ओटीटी की दुनिया थोड़ी सूनी हो गई है, तो अब तैयार हो जाइए—क्योंकि एंटरटेनमेंट का तूफान आने वाला है। टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तीन बड़े रियलिटी शोज जल्द ही दस्तक देने वाले हैं, जिनकी सबसे खास बात है इनके दमदार होस्ट।
इस बार गेम की कमान होगी बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के हाथों—अक्षय कुमार, फराह खान और सुनील शेट्टी। आइए जानते हैं कौन-सा शो किस प्लेटफॉर्म पर और किस अंदाज में दर्शकों को बांधने वाला है।
अक्षय कुमार की टीवी पर ग्रैंड वापसी—‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’
दुनिया के सबसे लोकप्रिय गेम शोज में शुमार ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ अब भारत में एंट्री लेने जा रहा है।
यह शो 1975 से इंटरनेशनल टीवी पर धूम मचा रहा है, और अब इसका इंडियन वर्जन तैयार है।
चैनल: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन
होस्ट: अक्षय कुमार
ऑनएयर डेट: जल्द होगी घोषणा
यह शो अक्षय कुमार की टीवी पर बड़ी वापसी माना जा रहा है, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है।
कैसा होगा गेम?
कंटेस्टेंट को हॉटसीट पर बैठकर एक बड़ा व्हील घुमाना होगा।
व्हील जहां रुकेगा, उसी रकम से जुड़ा एक दिमागी पजल मिलेगा
सही जवाब = मोटी प्राइज मनी
गलत जवाब = मौका खत्म
यानि दिमाग भी चाहिए और किस्मत भी।
‘शार्क टैंक’ को मिलेगी टक्कर?—सुनील शेट्टी लाए ‘भारत के सुपर फाउंडर्स’
अब रियलिटी शोज सिर्फ ड्रामा नहीं, ड्रीम और डील्स का खेल भी बन चुके हैं।
बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी लेकर आ रहे हैं एक नया बिजनेस रियलिटी शो—
शो का नाम: भारत के सुपर फाउंडर्स
प्लेटफॉर्म: MX Player
रिलीज डेट: 16 जनवरी
इस शो में ऐसे स्टार्टअप्स को मौका मिलेगा जो भारत के भविष्य को बदलने का दम रखते हैं।
इंडस्ट्री में चर्चा है कि यह शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ को कड़ी टक्कर दे सकता है।
50 सितारे, 50 दिन, 1 विजेता—फराह खान के साथ ‘द 50’
सबसे अलग और सबसे ज्यादा सस्पेंस से भरा शो लेकर आ रही हैं फराह खान।
इस रियलिटी शो का कॉन्सेप्ट सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं—
50 सेलेब्रिटीज
50 दिन
एक ही घर
आखिर में सिर्फ 1 विनर
शुरुआत: 1 फरवरी
OTT: जियोहॉटस्टार (रात 9 बजे)
TV: कलर्स (रात 10:30 बजे)
50 दिनों तक टास्क, ड्रामा, दोस्ती और दुश्मनी—और हर दिन किसी का खेल बिगड़ सकता है।


















