सरकारी रेस्ट हाउस में शर्मनाक खेल! वीडियो ने खोली सियासी साजिश की परतें…अर्धनग्न बार डांसरों का डांस..नेताओं की एंट्री और चौकीदार का बड़ा खुलासा…

सूरजपुर।छत्तीसगढ़ के एक सरकारी रेस्ट हाउस से सामने आया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में अर्धनग्न बार डांसरों का कथित अश्लील डांस और आपत्तिजनक गतिविधियां दिख रही हैं। मामला सूरजपुर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कुमाली घाट स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आते ही प्रशासन और विभाग में हड़कंप मच गया।
वायरल वीडियो ने बढ़ाई बेचैनी
वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्ट हाउस का मुआयना किया। मीडिया से बातचीत में अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में वीडियो पुराना प्रतीत होता है। उनके अनुसार, मुआयने से ऐसा संकेत नहीं मिला कि पिछले 4 से 6 महीनों में यहां कोई कार्यक्रम हुआ हो।
ग्रामीणों का दावा है कि यह वीडियो लगभग दो साल पुराना हो सकता है।
पुराना हो या नया— कार्रवाई तय
वन विभाग ने साफ कहा है कि सरकारी भवन का दुरुपयोग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच में दोषी पाए गए कर्मचारियों-अधिकारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। साथ ही, वीडियो में शामिल अन्य लोगों और कथित जनप्रतिनिधियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।
चौकीदार का खुलासा— “नेताओं को दिया गया था रेस्ट हाउस”
मामले में सबसे बड़ा मोड़ तब आया, जब रेस्ट हाउस के चौकीदार ने स्वीकार किया कि तत्कालीन रेंजर आर.सी. प्रजापति के कहने पर नेताओं को रेस्ट हाउस उपलब्ध कराया गया था। इस बयान के बाद मामला सिर्फ अश्लीलता नहीं, बल्कि सत्ता-संरक्षण के आरोपों तक पहुंच गया है।
पर्यटन स्थल की छवि पर दाग
स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि कुमाली घाट एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां परिवार पिकनिक मनाने आते हैं। ऐसे में रेस्ट हाउस के भीतर इस तरह की गतिविधियां बेहद शर्मनाक हैं। उन्होंने निष्पक्ष जांच और कड़ी सजा की मांग की है।


















