महंगाई भत्ता बढ़ा: राज्यकर्मियों के लिए मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, नये साल में महंगाई भत्ता बढोत्तरी की दी सौगात
Dearness allowance increased: The Chief Minister made a big announcement for state government employees, giving them the gift of a dearness allowance increase in the new year.

DA Hike । राज्य सरकार ने कर्मचारी हित में फैसला लिया है। राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ता में बढोत्तरी का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अब राज्यकर्मियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता मिलेगा। छत्तीसगढ़ में अभी कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था, लेकिन अब राज्यकर्मियों को 58 प्रतिशत डीए मिलेगा।
छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां कर्मचारियों को तीन तरह का महंगाई भत्ता मिलता है। राज्य में काम कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र के अनुरूप महंगाई भत्ता तो मिलता ही है, राज्य के भी बिजली विभाग में कर्मचारियों को केंद्र के अनुरूप महंगाई मिलता है, जबकि राज्यकर्मियों को केंद्र के महंगाई भत्ता बढोत्तरी के बावजूद काफी देर से डीए बढोत्तरी का लाभ मिलता है।
लिहाजा अब तक राज्य के कर्मचारियों को 55 प्रतिशत डीए दिया जा रहा था, जिसमें तीन प्रतिशत बढोत्तरी की जायेगी।
लिहाजा छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों में महंगाई भत्ता को लेकर काफी आक्रोश रहता है। पिछले दिनों भी छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों ने महंगाई भत्ता को लेकर आंदोलन किया था। कमाल की बात ये है छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को एरियर्स भी नहीं मिलता है, जिसकी मांग राज्यकर्मी लंबें समय से करते आ रहे हैं।
हालांकि इस बढोत्तरी का लाभ कब से मिलेगा, इसकी विस्तृत जानकारी आदेश जारी होने के बाद ही पता चल पायेगा। आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के अष्टम प्रदेश अधिवेशन में भाग लेने पहुंचे थे।
जहां उन्होंने राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए निर्णय लेते हुए केंद्र के समान मिलेगा भत्ता दिये जाने का ऐलान किया। अब अब 55% से बढ़कर 58% मिलेगा महंगाई भत्ता।


















