क्राइम ब्रांच ने दबोचा देश के सबसे खतरनाक अपराधियों में से एक… 14 राज्यों में फैला मास्टरमाइंड का खौफनाक नेटवर्क उजागर…6 राज्यों की पुलिस को थी इसकी तलाश…

सूरत क्राइम ब्रांच ने दबोचा देश के सबसे खतरनाक अपराधियों में से एक, खुली असली कहानी पर्दे के किरदार से भी डरावनी

भोपाल/सूरत। बॉलीवुड फिल्म ‘धुरंधर’ में दर्शाए गए रहमान डकैत का नाम अब असली दुनिया में भी डर फैलाने लगा है। सूरत क्राइम ब्रांच ने भोपाल का कुख्यात राजू ईरानी उर्फ आबिद अली उर्फ रहमान डकैत को गिरफ्तार किया है, जो 14 राज्यों में फैले अपने अपराध नेटवर्क का मास्टरमाइंड है।

खुफिया सूचना और ऑपरेशन

असली रहमान डकैत की गिरफ्तारी की कहानी एक खुफिया सूचना से शुरू हुई। पुलिस को खबर मिली कि यह खतरनाक अपराधी सूरत में किसी बड़ी वारदात की फिराक में है। डीसीपी भावेश रोज़िया ने बताया कि यह कोई साधारण अपराधी नहीं, बल्कि एक संगठित क्राइम नेटवर्क का सिर है।

14 राज्यों में फैला खौफनाक नेटवर्क

राजू ईरानी ने अपने अंडर में छह से ज्यादा गैंग बनाए थे, जो 14 से ज्यादा राज्यों में काम कर रहे थे। चोरी, डकैती, नकली चेकिंग, जमीन पर कब्जा – सब कुछ उसके आदेशानुसार होता था। हर गैंग को अलग-अलग काम सौंपा गया। कोई सीनियर सिटीजन को निशाना बनाता, तो कोई पुलिस या CBI बनकर ठगी करता। पुलिस रिकॉर्ड में उसके खिलाफ 10 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं।

आलीशान जिंदगी और फील्ड से दूरी

अपने काले पैसे को राजू और उसके भाई जाकिर अली लग्जरी कार, महंगी बाइक और घोड़े पालने में उड़ाते थे। फील्ड में खुद कम उतरते थे, लेकिन गुर्गों के जरिए हर वारदात को अंजाम दिलाते थे।

भोपाल से सूरत तक की नाकाबंदी

दिसंबर के आखिरी हफ्ते में भोपाल पुलिस ने इरानी डेरा में 150 से ज्यादा लोगों की जांच की, लेकिन राजू फरार हो गया। महाराष्ट्र और अन्य राज्यों की भागदौड़ के बाद, सूरत क्राइम ब्रांच ने उसे दबोच लिया, शायद किसी और बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले।

इस गिरफ्तारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पर्दे के खलनायक भी असल दुनिया में डर और अपराध की गहराई को बयाँ नहीं कर सकते। रहमान डकैत का मामला अब पूरे देश के लिए चेतावनी बन गया है कि अपराध कभी अकेले नहीं चलता – उसका नेटवर्क खतरनाक और फैला हुआ होता है।

Related Articles