सोमनाथ में गूँजा ‘ॐकार मंत्र : PM मोदी ने की महादेव की महापूजा, ‘स्वाभिमान पर्व’ से दिया देश को बड़ा संदेश”
The 'Omkar Mantra' resounded in Somnath! PM Modi performed the grand worship of Mahadev, and gave a powerful message to the nation through the 'Self-Respect Festival'.

गिर सोमनाथ (गुजरात) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने तीन-दिवसीय गुजरात दौरे के तहत सोमनाथ पहुंचे. पीएम ने के सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. पीएम ने सोमनाथ मंदिर में ‘ॐकार मंत्र’ के जाप में भी भाग लिया.
इस दौरान उन्होंने प्राचीन तीर्थस्थल पर ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ समारोह के तहत आयोजित अनुष्ठानों में भाग भी लिया.
ड्रोन शो में 3000 ड्रोन की मदद से आसमान में बनाई तस्वीरें
पीएम मोदी ने इस मौके पर भव्य ड्रोन शो भी देखा, जिसमें कई विषयों पर आधारित आकृतियों के जरिए भगवान शिव और शिवलिंग की विशाल छवियां बनाई गईं. इसके साथ ही सोमनाथ मंदिर का एक शानदार 3डी डिपिक्शन भी किया गया.
इस ड्रोन शो में, लगभग 3000 ड्रोन की मदद से लाइट के तालमेल से अरब सागर के ऊपर आसमान में अलग-अलग डॉट वाली तस्वीरें बनाई गईं. आसमान में उभरते चमकदार नज़ारे लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बने. ड्रोन लाइट के ज़रिए भगवान शंकर, वीर हमीरजी, अहिल्याभाई होल्कर, सोमनाथ पर हमला, सरदार वल्लभभाई पटेल, स्वाभिमान पर्व का लोगो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डॉट वाली तस्वीरें दिखाई गईं. इन सभी तस्वीरों में भारतीय संस्कृति, स्वाभिमान और राष्ट्रीय गौरव की झलक दिखी.
इस शानदार ड्रोन शो को कुल 40 ट्रेंड ऑपरेटरों ने मैनेज किया. लगभग 15 मिनट तक चले इस शो ने वहां मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सोमनाथ मंदिर के प्रांगण में मौजूद थे और उन्होंने इस शानदार ड्रोन शो को देखकर अपनी खुशी ज़ाहिर की. इस मौके पर मौजूद लोगों ने भी इस अद्भुत नज़ारे को देखकर गर्व और खुशी महसूस की. ड्रोन शो के तुरंत बाद, पास के बीच पर शानदार आतिशबाजी हुई, आसमान तरह-तरह के पटाखों से रंगीन हो गया
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गिर सोमनाथ जिले के वेरावल कस्बे के निकट स्थित प्रसिद्ध सोमनाथ महादेव मंदिर के पास हेलीपैड पर स्वागत किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘सोमनाथ में आकर धन्य महसूस कर रहा हूं, जो हमारी सभ्यतागत साहस का गौरवशाली प्रतीक है. यह यात्रा सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान हो रही है.’’
उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर पर 1026 में आक्रमणकारियों ने हमला किया था और इस साल हमले के एक हजार वर्ष पूरे हुए हैं. हेलीपैड से पीएम मोदी अपने काफिले के साथ मंदिर के पास स्थित वीवीआईपी सर्किट हाउस पहुंचे. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में स्थानीय और बाहरी श्रद्धालु मोदी का स्वागत करने के लिए एकत्र हुए थे.
बता दें कि ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ भारत के उन अनगिनत नागरिकों को याद करने के लिए मनाया जा रहा है, जिन्होंने मंदिर की रक्षा के लिए बलिदान दिया है, जो आने वाली पीढ़ियों की सांस्कृतिक चेतना को प्रेरित करता रहेगा. महमूद गजनी ने 1026 ईस्वी में सोमनाथ मंदिर पर हमला किया था, जिसके एक हजार वर्ष पूरे होने की पृष्ठभूमि में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
सर्किट हाउस में सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक
पीएम मोदी ने सर्किट हाउस में सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. उन्होंने लिखा, ‘आज शाम सोमनाथ में मैंने सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में मंदिर परिसर के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और सोमनाथ की तीर्थयात्रा को और अधिक स्मरणीय बनाने से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई.’









