दहेज हत्याकांड: शादी में फर्नीचर नहीं मिला तो पत्नी को उतारा मौत के घाट…पति समेत ससुराल के तीन लोग…

पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला दहेज हत्याकांड सामने आया है। पटना हाई कोर्ट में कार्यरत वकील राहुल कुमार सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी पिंक पिंकी कुमारी को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया।

 घटना का सच

  • पिंकी की शादी 8 दिसंबर 2022 को मोतिहारी के रहने वाले राहुल कुमार से हुई थी।

  • शादी के दौरान कई उपहार और कार दी गई, लेकिन फर्नीचर न देने को लेकर ससुराल वाले नाराज थे।

  • आरोप है कि पिंकी को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा और हाल ही में गोदरेज अलमारी की मांग के बाद भी यह टॉर्चर जारी रहा।

 पीड़ित परिवार की शिकायत

पिंकी के भाई राजा बाबू ने बताया कि ससुराल वालों ने लगातार पिंकी को परेशान किया। राहुल के पिता, मां और बहन भी इसमें शामिल थे। घटना के दिन, पिंकी को लेकर राहुल पटना आया और फिर फांसी के माध्यम से हत्या कर दी गई।

 पुलिस कार्रवाई

  • पुलिस ने राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

  • सास, ससुर और ननद के खिलाफ भी जांच जारी है।

  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या

 यह मामला दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का गंभीर उदाहरण है, जो समाज में चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।

Related Articles