झारखंड: जस्टिस एमएस सोनक 8 जनवरी को लेंगे मुख्य न्यायाधीश की शपथ, केंद्र सरकार ने नियुक्ति की अधिसूचना की जारी

रांची। झारखंड के नये चीफ जस्टिस की नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। केंद्रीय कानून मंत्रालय ने राष्ट्रपति की सहमति के बाद जस्टिस एमएस सोनक को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने की अधिसूचना जारी की है।

आपको बता दें कि जस्टिस एम एस सोनक मुंबई हाईकोर्ट के न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं। झारखंड हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान 08 जनवरी को सेवानिवृत हो रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जस्टिस एमएस सोनक 8 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश का कार्यभार संभालेंगे।

जस्टिस सोनक का नाम पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा अनुशंसित किया गया था। शीर्ष अदालत के कॉलेजियम ने अन्य चार न्यायाधीशों के नाम भी विभिन्न उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश पद के लिए सुझाए थे। न्यायमूर्ति सोनक को 21 जून 2013 को बॉम्बे उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था और वे 27 नवंबर 2026 को सेवानिवृत्त होंगे।

Related Articles