Boyfriend Girlfriend News : प्रेमी एक… प्रेमिका दो… मोहब्बत के बंटवारे पर बीच सड़क भिड़ीं युवतियां, वायरल हुआ मारपीट का वीडियो

Boyfriend Girlfriend News : प्रेमी एक…प्रेमिका दो…मोहब्बत का बंटवारा मंजूर नहीं था, इसलिए बीच सड़क पर दो प्रेमिका में पटकापटकी शुरू हो गयी। प्रेम प्रसंग को लेकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती दूसरी को बाल पकड़कर सड़क पर घसीटते, थप्पड़ और लातें मारते हुए नजर आ रही है।

वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि मारपीट करने वाली लड़की गुस्से में चिल्लाते हुए कहती है, “मेरे प्रेमी को तो तू पहले भैया कहती थी, अब बाबू क्यों बोलती है?” इसके बाद वह पीड़िता को बाल पकड़कर सड़क पर गिराती है, घसीटती है और लगातार थप्पड़ व लातें मारती है।

11 थप्पड़, लातें और बाल पकड़कर घसीटना
वीडियो के मुताबिक दबंग युवती कम से कम 11 थप्पड़ मारती है, दो बार लात चलाती है और दूसरी लड़की को बाल पकड़कर सड़क पर घसीटती है। इस दौरान पीड़ित युवती खुद को बचाने की गुहार लगाती नजर आती है, लेकिन हमला करने वाली युवती रुकने का नाम नहीं लेती। हैरानी की बात यह है कि घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहते हैं और कोई भी बीच-बचाव करता नजर नहीं आता।

कहां का है मामला
बताया जा रहा है कि यह घटना कानपुर के यशोदा नगर बाईपास की है। वीडियो में दिखाई दे रही मारपीट करने वाली युवती को बर्रा इलाके का निवासी बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि वीडियो में दिख रही दोनों युवतियां कौन हैं और यह घटना ठीक-ठीक कब की है।

विवाद की जड़: एक लड़का
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, दोनों युवतियों के बीच विवाद की वजह एक युवक है। मारपीट करने वाली लड़की का आरोप है कि जिस युवक से उसका प्रेम संबंध है, उसी युवक को दूसरी युवती भी प्रपोज कर रही थी। इसी बात को लेकर पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर विवाद बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गया। वीडियो में बार-बार यही आरोप दोहराया जाता है कि पहले ‘भैया’ कहने वाली लड़की अब उसी युवक को ‘बाबू’ कह रही है, जो इस झगड़े की मुख्य वजह बताई जा रही है।

शिकायत नहीं, फिर भी पुलिस सतर्क
फिलहाल यह पूरा मामला आरोप-प्रत्यारोप के स्तर पर ही है। किसी भी पक्ष की ओर से अब तक पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। न ही यह स्पष्ट हो सका है कि मारपीट के बाद दोनों युवतियां कहां गईं। इसके बावजूद वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है।

पुलिस के संज्ञान में आया वीडियो
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में है। पुलिस यह जांच कर रही है कि वीडियो कब का है और किन परिस्थितियों में यह घटना हुई। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस मामले में सार्वजनिक शांति भंग करने या मारपीट से जुड़ी अन्य धाराओं के तहत स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई की जा सकती है।

Related Articles