जश्न की रात, खूनी सुबह: रफ्तार के कहर ने छीन ली दो जिंदगियां, नए साल पर घर में मचा कोहराम

Celebration night, bloody morning: Speed ​​claimed two lives, causing chaos at home on New Year's Day.

धनबाद : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्यम नगर स्थित धनबाद–बरवाअड्डा मुख्य सड़क पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े एक महिला और एक युवक को कुचल दिया. हादसे के बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

इस दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक रफीक अंसारी और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों के अनुसार, दोनों बस पकड़ने के लिए सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान तेज गति से आ रही कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों दूर जा गिरे, जबकि कार बिजली के पोल से जा भिड़ी.

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को सड़क से उठाया और एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.

परिजनों ने इस घटना के लिए तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया.

सूचना मिलने पर बरवाअड्डा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार संख्या जेएच10 सीडब्ल्यू-2386 को जब्त कर थाना ले गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Related Articles