ढाका की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब! खालिदा जिया की आख़िरी विदाई में जयशंकर से लेकर पाक स्पीकर तक—दुनिया की निगाहें बांग्लादेश पर

पहली महिला प्रधानमंत्री के निधन के बाद हाई अलर्ट में ढाका, मानिक मिया एवेन्यू में जनाज़े की नमाज़; दक्षिण एशिया के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी ने बढ़ाई घटना की अहमियत

ढाका: बांग्लादेश की राजनीति के एक युग का बुधवार को औपचारिक अंत हो गया। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया के निधन के एक दिन बाद ढाका की सड़कों पर ऐसा जनसैलाब उमड़ा, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजधानी ढाका के मानिक मिया एवेन्यू में उनकी जनाज़े की नमाज़ अदा की गई।

80 वर्षीय खालिदा जिया का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। बुधवार को उनके अंतिम संस्कार के मौके पर हालात ऐसे थे कि ढाका की कई प्रमुख सड़कें मानो लोगों से पट गईं। हर चेहरा गमगीन था, हर आंख नम।

 जयशंकर पहुंचे ढाका, मोदी का शोक संदेश सौंपा

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भी इस ऐतिहासिक और भावुक मौके पर ढाका पहुंचे। उन्होंने BNP के एक्टिंग चेयरपर्सन और खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान से मुलाकात कर भारत सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त की।
जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शोक पत्र रहमान को सौंपा, जिसमें खालिदा जिया को एक अनुभवी और प्रभावशाली नेता बताते हुए उनके निधन पर गहरा दुख जताया गया।

 मानिक मिया एवेन्यू में हुई जनाज़े की नमाज़

जनाज़े की नमाज़ दोपहर में मानिक मिया एवेन्यू में अदा की गई।
बैतुल मुकर्रम नेशनल मस्जिद के खतीब मुफ्ती मोहम्मद अब्दुल मालेक ने नमाज़ पढ़ाई, जबकि BNP की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य नज़रुल इस्लाम खान ने खालिदा जिया की संक्षिप्त जीवनी पढ़ी।

नमाज़ से पहले उनके बड़े बेटे तारिक रहमान ने भावुक अपील करते हुए कहा—
“प्लीज, अल्लाह से उनकी जन्नत में जगह के लिए दुआ करें।”

 देश-विदेश के दिग्गज रहे मौजूद

जनाज़े की नमाज़ में बांग्लादेश के चीफ एडवाइज़र प्रोफेसर मुहम्मद यूनुसचीफ जस्टिस जुबैर रहमान चौधरी, अंतरिम सरकार के सलाहकार, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सीनियर सरकारी अधिकारी और मिलिट्री अफसर शामिल हुए।

 दक्षिण एशिया के बड़े चेहरे अंतिम संस्कार में शामिल

खालिदा जिया की अंतिम विदाई केवल बांग्लादेश तक सीमित नहीं रही। दक्षिण एशिया के कई देशों के बड़े नेता और प्रतिनिधि ढाका पहुंचे—

  • 🇳🇵 नेपाल: विदेश मंत्री बाला नंद शर्मा

  • 🇵🇰 पाकिस्तान: नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक

  • 🇧🇹 भूटान: विदेश मामलों और एक्सटर्नल ट्रेड मिनिस्टर ल्योनपो डी.एन. धुंग्येल

  • 🇱🇰 श्रीलंका: विदेश मंत्री विजिता हेराथ

  • 🇲🇻 मालदीव: हायर एजुकेशन और लेबर मिनिस्टर अली हैदर अहमद (राष्ट्रपति के विशेष दूत के रूप में)

इसके अलावा कई देशों के राजदूत भी मानिक मिया एवेन्यू पहुंचे और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।

 पति जियाउर रहमान के पास दफन होंगी खालिदा जिया

खालिदा जिया को उनके दिवंगत पति और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान के पास दफनाया जाएगा, जिनकी 1981 में राष्ट्रपति पद पर रहते हुए हत्या कर दी गई थी।

 एक युग का अंत, कई सवाल बाकी

खालिदा जिया का जाना सिर्फ एक नेता का निधन नहीं, बल्कि बांग्लादेश की राजनीति के एक पूरे अध्याय का समापन है। ढाका की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब इस बात का गवाह है कि उनका असर आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।

Related Articles